'उसकी जिंदगी बर्बाद मत करो...', मोहम्मद कैफ ने LSG के सामने जोड़े हाथ-पैर, लगाई ये बड़ी गुहार, बयान का VIDEO वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
'उसकी जिंदगी बर्बाद मत करो...', मोहम्मद कैफ ने LSG के सामने जोड़े हाथ-पैर, लगाई ये बड़ी गुहार, बयान का VIDEO वायरल

Mohammad Kaif: आईपीएल 2024 में 30 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में एलएसजी (LSG) ने एमआई को 4 विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही लखनऊ के 2 अंक मिले हैं और टीम 10 मैच में 6 जीत के साथ तीसरे नंबर पर पहुँच गई है. इस जीत के साथ एलएसजी के प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद मजबूत हो गई है. जीत के बाद खुश नजर आ रही लखनऊ टीम और मैनेजमेंट पर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक सवाल खड़ा कर दिया है.

Mohammad Kaif ने एलएसजी मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

  • एलएसजी की एमआई पर जीत के बाद मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक ऐसा बयान दिया है एलएसजी मैनेजमेंट पर सवाल खड़े करता है.
  • कैफ ने मयंक यादव (Mayank Yadav) को लेकर टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं. एक्स पर अपना वीडियो शेयर करते हुए कैफ ने कहा कि, लखनऊ को इस मैच में इंजरी से जूझ रहे मयंक यादव को मौका नहीं देना चाहिए था.
  • अगर मयंक पूरी तरह फिट नहीं हैं तो उन्हें खिलाना उनके करियर के साथ खिलवाड़ करने जैसा है.
  • वे भारत के भविष्य हैं इसलिए मैं एलएसजी मैनेजमेंट से हाथ जोड़कर अपील करता हूँ कि जबतक मयंक यादव पूरी तरह फिट नहीं हो जाते उन्हें न खिलाए.
  • टूर्नामेंट अहम है लेकिन खिलाड़ी का फिट होने उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है.

पहला गेंद डालने के बाद लौट गए

  • मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने मयंक यादव (Mayank Yadav) को लेकर एलएसजी मैनेजमेंट पर जो सवाल उठाए हैं वो सटीक हैं.
  • दरअसल, मयंक इंजरी से जूझ रहे थे और लंबे समय से क्रिकेट से बाहर थे. एमआई के खिलाफ मैच से पहले मयंक को फिट घोषित किया गया और उन्हें उतारा गया.
  • गेंदबाजी के दौरान वे असहज रहे. अपने स्पेल के चौथे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मोहम्मद नबी को बोल्ड किया.
  • इसके बाद उन्होंने केएल राहुल से कुछ कहा और पेवेलियन लौट गए. ये इशारा है कि मयंक पूरी तरह फिट नहीं थे.
  • एमआई के खिलाफ किसी भी तरह जीत हासिल करने के लिए उन्हें उतारा गया था जिसका परिणाम अच्छा नहीं रहा.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की नहीं खत्म हो रही मुश्किलें, अब एक और शर्मनाक हार पर भड़का ये दिग्गज, लगाए MI के कप्तान पर गंभीर आरोप

भारत का भविष्य है ये खिलाड़ी

  • मयंक यादव  (Mayank Yadav) के लिए आईपीएल 2024 डेब्यू सीजन है. इस सीजन में वे सिर्फ 2 मैच ठीक तरह से खेल सके हैं.
  • उन दोनों मैचों में उनकी कहर बरपाती गेंदों ने विपक्षी बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया था.
  • 150 से उपर की लगातार गेंदबाजी वो भी सटीक लाइन लेंथ से करना आसान नहीं होता. मयंक ने ये किया. इसी वजह से वे 2 मैच में ही पूरी दुनिया में छा गए.
  • पहले और दूसरे मैच में 3-3 विकेट लेकर उन्होंने एलएसजी को जीत दिलाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
  • 2 मैचों के बाद उम्मीद जताई जाने लगी कि अगर उनका प्रदर्शन ऐसा रहा तो वे विश्व कप में भी शामिल किए जा सकते हैं.
  • तीसरे मैच में सिर्फ 1 ओवर फेंकने के बाद ही वे इंजर्ड हो गए. फिर सीधे 10 वें मैच में लौटे और 3.1 ओवर फेंकने के बाद फिर इंजर्ड हो गए.
  • मयंक के पास गति के साथ लाइन लेंथ हैं. उन्हें सहेज कर रखना होगा वे भारतीय तेज गेंदबाजी के भविष्य हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच 3 टीमों को लगा तगड़ा झटका, करोड़ों का चूना लगाकर इन 3 खिलाड़ियों ने अपने देश लौटने का किया फैसला

mohammad kaif LSG IPL 2024 Mayank Yadav