Pat Cummins: मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में पैट कमिंस से बड़ा कप्तान नहीं है. ये खिलाड़ी जिस भी टूर्नामेंट में पिछले 1 साल के अंदर उतरा है. अपनी टीम को चैंपियन बनाकर ही सांस ली है. 2023 में भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने वाले कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल में भी अपना कप्तानी का लोहा मनवा दिया है.
अपनी कप्तानी में कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 के बाद पहली बार फाइनल में पहुँचा चुके हैं. जिस तरह की क्रिकेट एसआरएच ने आईपीएल 2024 में खेली है उसे देखते हुए एसआरएच को चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन एसआरएच (SRH) को सबसे बड़ा खतरा कप्तान पैट कमिंस के ही करीबी खिलाड़ी से है.
Pat Cummins को इस खिलाड़ी से खतरा
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनल में हैदराबाद का मुकाबला केकेआर (SRH vs KKR) से है. पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली एसआरएच को सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc) से है.
- ये गेंदबाज बड़े मैचों में यादगार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है और माना जा रहा है कि फाइनल में अकेले दम ये खिलाड़ी एसआरएच को घुटने टेकने पर मजबूर कर देगा.
- स्टार्क पहले क्वालिफायर मैच में एसआरएच को धुल चटा चुके हैं. 21 मई को खेले गए मैच में केकेआर के खिलाफ स्टॉर्क ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे और एसआरएच की हार में बड़ी भूमिका निभाई थी. स्टॉर्क यही प्रदर्शन फाइनल में भी दोहरा सकते हैं.
एसआरएच को बनानी होगी रणनीति
- पैट कमिंस (Pat Cummins) को रणनीतिक रुप से एक तगड़ा कप्तान माना जाता है. वे पिच, मैच की स्थिति के अनुसार खिलाड़ियों का सही इस्तेमाल करते हैं.
- हमने आरआर के खिलाफ कमिंस की कप्तानी का जलवा देखा है. कमिंस ने पूरे सीजन अभिषेक शर्मा और मार्कराम से गेंदबाजी नहीं कराई थी लेकिन चेन्नई की स्पिन पिच पर उन्होंने अभिषेक और मार्कराम का इस्तेमाल किया.
- अभिषेक ने संजू सैमसन और रियान पराग के अहम विकेट निकालकर हैदराबाद की जीत पर मुहर लगाई थी. कुछ ऐसी ही रणनीति कमिंस को स्टार्क (Mitchell Starc) के खिलाफ फाइनल में भी बनानी होगी. नहीं तो ये गेंदबाज अकेले दम केकेआर को जीत दिला सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में इन 3 गुमनाम भारतीय खिलाड़ियों ने फूंकी अपने करियर में नई जान, अगले साल मिल सकता है बड़ा इनाम
पैट कमिंस ने एसआएच में फूंकी जान
- फाइनल मैच के बाद बाद पता चलेगा कि आईपीएल 2024 की विजेता एसआरएच होगी या फिर केकेआर. लेकिन जिस तरह बतौर मेंटर गौतम गंभीर ने केकेआर की दशा बदल दी है ठीक उसी तरह पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी हैदराबाद को बदल दिया है.
- पिछले 3 सीजन में टेबल में बॉटम पे रहने वाली एसआरएच इस बार फाइनल में जगह बनाई. एसआरएच ने जिस तरह की क्रिकेट टूर्नामेंट में खेली है उसने पूरे भारत में टीम के लिए नया और बड़ा फैन बेस तैयार किया है.
- कमिंस आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं और अंतराष्ट्रीय सफलता को वे दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग में दोहरा चुके हैं.