New Update
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अभी आगाज हुआ भी नहीं है और क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है। जब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम की घोषणा की है तब से कुछ न कुछ भविष्यवाणी की जा रही है। इसी कड़ी में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिससे भारतीय टीम (Team India) के फैंस निराश हो गए है।
Team India को लेकर माइकल वॉन की बड़ी भविष्यवाणी
- मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा की थी। चयनकर्ताओं ने इसमें कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी है।
- टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि हार्दिक पंड्या उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। टीम का ऐलान हो जाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने विवादित बयान दिया है।
- उन्होंने ऐसी भविष्यवाणी की है, जिससे भारतीय फैंस का खून खौल गया है। उनका मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल में जगह नहीं बना पाएगी।
- दरअसल, उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, "T20 WC के लिए मेरे 4 सेमी फाइनलिस्ट इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज हैं।"
रोहित शर्मा के हाथों में होगी Team India की कमान
- गौरतलब है कि माइकल वॉन के इस पोस्ट में भारत का नाम नहीं है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि पूर्व खिलाड़ी ने दावा किया है कि टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में नहीं जाएगी।
- 2 जून से 29 जून तक आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2024 का आयोजन होगा। संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज को इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी दी है। ट्रॉफी के लिए बीस टीमों के बीच टक्कर होगी।
- बता दें कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐसी नजर आ रही है Team India
- टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
- रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
भारतीय टीम का शेड्यूल
- IND vs IRE: 5 जून (न्यूयॉर्क)
- IND vs PAK: 9 जून (न्यूयॉर्क)
- IND vs USA: 12 जून (न्यूयॉर्क)
- IND vs CAN: 15 जून (फ्लोरिडा)