New Update
आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच भिड़ंत होने जा रही है। मौजूदा संस्करण में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने है। पिछले बार हार्दिक पंड्या की टीम को हैदराबाद के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में मुंबई अपने घर में इस हार का बदला लेना चाहेगी। लेकिन MI vs SRH मैच की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के टॉस हारकर हुई। जब हार्दिक पंड्या ने टॉस उछाला तो वो मुंबई इंडियंस के पक्ष में गिरा और कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
MI vs SRH: टॉस जीतकर मुंबई ने चुनी गेंदबाजी
- 6 मई को शाम साढ़े सात बजे आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) आमने-सामने है। एमआई के घरेलू मैदान वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है।
- पिछले बार जब हैदराबाद की मुंबई से मुलाकात हुई थी तो उन्होंने 277 रन का बड़ा स्कोर हासिल किया था, जिसके जवाब में हार्दिक एंड कंपनी 246 रन बना पाए और 31 रन से मुकाबला हार गई। लिहाजा, अब मुंबई पिछले हार का बदला लेना चाहेगी।
- हालांकि, इससे पहले मैच हार्दिक पंड्या और पैट कमिंस के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि मुंबई इंडियंस के पलड़े में गिरा और कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
मुंबई के लिए होगी आत्मसम्मान की लड़ाई
- आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। जीत के लिए टीम संघर्ष करती नजर आई है। वह 11 में से तीन मुकाबले ही अपने नाम कर सकी है।
- जबकि 8 मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ वह प्लेऑफ़ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें आत्मसम्मान की लड़ाई लड़नी होगी।
MI vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- हैदराबाद की ओर से इस मैच के लिए अनमोलप्रीत सिंह को बाहर कर मयंक अग्रवाल को दोबारा मौका दिया गया है।
- वहीं मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है जो की पिछले मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले थे।
- मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
- सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां