मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रोहित-बुमराह हुए प्लेइंग-XI से बाहर, अर्जुन तेंदुलकर को मिला मौका

Published - 17 May 2024, 01:41 PM

MI vs LSG: मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जसप्रीत बुमराह समेत ये 3 दिग्गज हुए बाहर, अर्जुन तेंदुल...

शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) आईपीएल 2024 का अपना-अपना आखिरी मुकाबला खेलने जा रही है. मुंबई के मैदान पर दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीजन का 67वां मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है. इसलिए लखनऊ और मुंबई का लक्ष्य जीत के साथ अभियान का अंत करना होगा.

आईपीएल 2024 में एलएसजी और एमआई का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. ऐसे में केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की टीम अपने आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन कर अपने फैंस का दिल जीतना चाहेगी. लेकिन MI vs LSG मैच शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.

MI vs LSG: मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी

  • आईपीएल 2024 के खत्म होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. यह सीज़न कुछ टीमों के लिए यादगार रहा तो कई टीमों के लिए किसी बुरे सपने जैसा.
  • जहां सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने फैन्स के दिलो को जीता, तो वहीं मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स समेत अन्य टीमों से दर्शक निराश हुए.
  • इस बीच आईपीएल 2024 के 67वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) आमने-सामने आने वाली है. दोनों टीमों का यह इस सीजन का आखिरी मैच है. इसको (MI vs LSG) जीतकर मुंबई और लखनऊ की टीम फैन्स के जख्मो पर मरहम लगाने की कोशिश करेगी.
  • हालांकि, इससे पहले दोनों टीमों के कप्तानो को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया, जिसको जीतकर मुंबई इंडियंस/लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हार्दिक पंडया ने पहले बल्लेबाजी के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को न्योता दिया.

MI vs LSG: मुंबई और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन

  • दोनों टीमों का आखिरी मुकाबला है तो लखनऊ और मुंबई ने बड़े बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह, टिम डेविड और तिलक वर्मा को बाहर कर दिया गया है। जिसके चलते अर्जुन तेंदुलकर को मौका दिया गया है।
  • रोहित शर्मा भी मुख्य 11 में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • दूसरी ओर लखनऊ ने देवदत्त पडीक्कल और मैट हैनरी को शामिल किया है, ऐसे में क्विंटन डिकॉक को बाहर होना पड़ा है।
  • मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन:ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा
  • लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर