लखनऊ लगाएगी जीत की हैट्रिक, या राजस्थान डालेगी रंग में भंग, जानिए LSG vs RR मैच से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs RR: लखनऊ लगाएगी जीत की हैट्रिक, या राजस्थान डालेगी रंग में भंग, जानिए LSG vs RR मैच से जुड़ी सभी जानकारी

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) एक बार फिर आमने-सामने आने वाली है। इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तो संजू सैमसन की टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। इसलिए अब केएल राहुल एंड कंपनी यह मैच जीतकर पिछले हार का बदला लेने के फिराक में होगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं LSG vs RR मैच से जुड़ी हर जानकारी के बारे में....

LSG vs RR: जीत की हैट्रिक लगा पाएगी लखनऊ?

  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बैक टू बैक दो मुकाबले अपने नाम कर लेने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स जीत की हैट्रिक की ओर बढ़ रही है। पिछलों दोनों मैच में एलएसजी का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
  • ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाले मैच में लखनऊ के हौंसले बुलंद होंगे। केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन LSG vs RR मैच में टीम के प्रमुख बल्लेबाजों के भूमिका निभाएंगे। वहीं, गेंदबाजी की जिम्मेदारी आवेश खान, क्रुणाल पंड्या, मोहिसन खान जैसे गेंदबाजों पर होगी।

प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने के नजीद है राजस्थान

  • राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने मौजूदा सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। राजस्थान के हाथों में आठ में से सात मैच में जीत लगी है, जबकि महज एक ही मुकाबले में उसने हार का स्वाद चखा।
  • ऐसे प्रदर्शन के बाद आरआर आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ के टिकट के काफी मजदीक है। अगर टीम लखनऊ के खिलाफ मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ़ के लिए लगभग अपनी जगह पक्की कर लेगी।

LSG vs RR मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत

केएल राहुल बनाम ट्रेंट बोल्ट 

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने आठ मैच की आठ पारियों में एलएसजी के लिए सर्वाधिक 302 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले। ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द आउट करने के लिए राजस्थान की टीम अपने खूंखार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भेज सकती है।

संजू सैमसन बनाम रवि बिश्रोई

  • राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर रवि बिश्नोई सबसे बड़ी चुनौती होंगे। अनुभवी गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब तंग किया है। वहीं, संजू सैमसन अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाते दिखाई दिए हैं।

LSG vs RR: वेदर-पिच रिपोर्ट

  • LSG vs RR मैच लखनऊ में शाम में खेला जाएगा, इसलिए खिलाड़ियों को गर्मी और उमस से जूझना पड़ सकता है। शाम का तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा और आसमान में बादल छाए रहने की भी संभावना है।
  • बात की जाए पिच की तो यह गेंदबाजों के अमनुकूल मानी जाती है। धीमी पिच के कारण बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल होता है। इसलिए हाईस्कोरिंग मैच होने की संभावना बहुत कम है।

LSG vs RR मैच के लिए लखनऊ और राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
  • राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kl rahul Sanju Samson LSG vs RR IPL 2024