LSG vs RR: संजू सैमसन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रियान पराग हुए राजस्थान की प्लेइंग-XI से बाहर

Published - 27 Apr 2024, 01:41 PM

LSG vs RR: संजू सैमसन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रियान पराग हुए राजस्थान की प्लेइंग-XI से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 44वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें मौजूदा सीजन का अपना-अपना नौवां मुकाबला खेल रही है। जहां राजस्थान अब तक मजबूत नजर आ रही है, वहीं केएल राहुल की लखनऊ ने भी अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया है। ऐसे में LSG vs RR मैच में लखनऊ और राजस्थान एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकती है। भिड़ंत शुरू होने से पहले RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

LSG vs RR: टॉस जीतकर राजस्थान ने चुनी गेंदबाजी

  • लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 44वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) से होने वाला है।
  • मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ने जा रही है। पिछले बार जब लखनऊ और राजस्थान के बीच मैच खेला गया था तो जीत संजू सैमसन की टीम की हुई थी। इसलिए अब केएल राहुल एंड कंपनी की निगाहें अपनी पिछली हार का बदला लेने पर होगी।
  • वहीं, मैच शुरू होने से पहले केएल राहुल और संजू सैमसन के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में गिरा और कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

LSG vs RR: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • लखनऊ सुपर जाइंट्स ने साल 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। तब से वह चार बार राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) का सामना कर चुके हैं। इस दौरान एलएसजी एक ही मैच जीत पाई।
  • जबकि तीन मुकाबलों में वह संजू सैमसन की टीम के सामने टिक तक नहीं सकी। ऐसे में राजस्थान एक बार फिर लखनऊ पर हावी हो सकती है। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि LSG vs RR मैच किसके नाम रहता है।

LSG vs RR: ऐसी नजर आ रही है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इस मैच के लिए दोनों टीमों की ओर से प्लेइंग एलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने के चलते रियान पराग को मुख्य 11 के बजाय अतिरिक्त रक्षित खिलाड़ियों में रखा है। संभवतः वह बल्लेबाजी के समय इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आएंगे।

  • लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
  • राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

IPL 2024 LSG vs RR kl rahul Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.