New Update
आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) के बीच भिड़ंत होने जा रही है। मंगलवार को लखनऊ के मैदान पर इस मैच का आयोजन किया जाएगा। दोनों टीमों को अपने-अपने पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए मुंबई और लखनऊ की निगाहें जीत दर्ज करने पर होगी। आईपीएल 2024 में एलएसजी और एमआई (LSG vs MI) की यह पहली मीटिंग होगी।
LSG vs MI: दो अंक हासिल करने की कोशिश में होगी लखनऊ
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। एलएसजी ने आईपीएल 2024 के नौ मैच खेले हैं, जिनमें से टीम के घरेलू मैदान पर पांच मुकाबले हुए। इस दौरान उसको दो में हार मिली है।
- ऐसे में अब लखनऊ एमआई के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर जीत का सिलसिला जारी रखने की कोशिश करेगा। बल्लेबाजी में निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉइनिस और केएल राहुल को धमाल मचाना होगा, जबकि गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या और रवि बिश्नोई से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी मुंबई इंडियंस
- मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। नौ मैच खेलते हुए टीम तीन मैच ही अपने नाम कर सकी है। वहीं, मुकाबलों में उसको करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि, मुंबई ने अपने पिछले दो मैच में बैक टू बैक हार का मुंह देखा है।
- ऐसे प्रदर्शन के बाद एमआई के सिर पर आईपीएल 2024 से बाहर होने की तलवार लटक रही है। इसलिए हार्दिक पंड्या एंड कंपनी लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।
इन खिलाड़ियों की भिड़ंत लगाएगी LSG vs MI मैच में रोमांच का तड़का
केएल राहुल बनाम जसप्रीत बुमराह
- आईपीएल 2024 में केएल राहुल शानदार लय में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली है।
- इसलिए मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन्हें जल्दी आउट करना चाहेंगे। आईपीएल में जसप्रीत बुमराह ने दो बार केएल राहुल का विकेट लिया है।
रोहित शर्मा बनाम मोहसिन खान
- आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा बाएं हाथ के गेंदबजो के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए हैं, जिसका फायदा विपक्षी टीम ने बखूबी उठाया है। ऐसे में लखनऊ सुपर जाइंट्स रोहित शर्मा को आउट करने के लिए मोहसिन खान का इस्तेमाल कर सकती है।
LSG vs MI: पिच और वेदर रिपोर्ट
- लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बात की जाए पिच की तो यह अब तक बल्लेबाजों और गेंदबजो के लिए फायदेमंद साबित हुई है।
- यहां कई मैच हाई स्कोरिंग भी देखने को मिले हैं। LSG vs MI मैच के दौरान मौसम की स्थिति गर्म और ह्यूमिडिटी होगी। इसलिए बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है।
LSG vs MI: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
- मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: हार्दिक पांड्या (कप्तान) रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह
- लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां