LSG vs KKR की मजेदार होगी भिड़ंत, क्या लखनऊ मिटा पाएगा पिछली हार का कलंक, जानिए मैच की सभी जानकारी
LSG vs KKR की मजेदार होगी भिड़ंत, क्या लखनऊ मिटा पाएगा पिछली हार का कलंक, जानिए मैच की सभी जानकारी

आईपीएल 2024 के 54वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स (LSG vs KKR) से होने जा रही है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पिछले बार जब एलएसजी का सामना केकेआर से हुआ था तो जीत श्रेयस अय्यर एंड कंपनी की हुई थी। लिहाजा, LSG vs KKR मैच में सुपर जायंट्स की नजरें कोलकाता को हराकर अपनी पिछली हार का बदला लेने पर होंगी।

LSG vs KKR: पिछली हार का बदला ले पाएगी लखनऊ!

  • केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (LSG vs KKR) से भिड़ने जा रही है। रविवार को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
  • 14 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में जब KKR vs LSG मैच खेला गया था तो लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथ आठ विकेट से हार लगी थी। कोलकाता के खिलाड़ियों के सामने केएल राहुल एंड कंपनी बुरी हालत में नजर आई थी।
  • इसलिए अब एलएसजी धमाकेदार प्रदर्शन कर मैच पर कब्जा करना चाहेगी। 10 में से 6 मैच जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने लीग में अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। जबकि चार मैच में उसने हार झेली।

एक बार फिर हावी होना चाहेगी कोलकाता

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (LSG vs KKR) को चुनौती देना आसान नहीं होगा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर के लिए आईपीएल 2024 शानदार रहा है। टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान का पाने में कामयाब रही है।
  • उसने 10 में से सात मैच अपने नाम किए और तीन गंवाए। वहीं, एक बार फिर कोलकाता लखनऊ पर हावी होना चाहेगी। केकेआर की बैटिंग यूनिट ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है।

LSG vs KKR को रोमांचक बनाएंगे ये खिलाड़ी

केएल राहुल बनाम मिचले स्टार्क

  • आईपीएल 2024 में केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। उन्होंने टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली है। इसी के साथ वह एलएसजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
  • एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे महंगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे।

आंद्रे रसल बनाम रवि बिश्नोई 

  • आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक बल्लेबाज आंद्रे रसल ने तूफ़ानी पारी खेल फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई है। उनकी आक्रमक बल्लेबाजी डेथ ओवर्स में टीम के लिए वरदान बनी है है। ऐसे में रवि बिश्नोई के कंधों पर उन्हें जल्द आउट करने की जिम्मेदार होगी।

LSG vs KKR: वेदर-पिच रिपोर्ट

  • 5 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में बारिश का अड़चन डालना मुश्किल है। क्योंकि रविवार को कोई बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। हालांकि, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम को ड्यू का सामना करना पड़ सकता ही।
  • LSG vs KKR मैच की मजेबनी एलएसजी का घरेलू मैदान एकाना क्रिकेट स्टेडियम करगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों की मदद करता है। इसलिए इसको बॉलिंग फ़्रेंडली माना जाता है, जबकि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए मेहनत-मशक्कत करनी पड़ती है।

LSG vs KKR मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसीन खान
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर (कप्तान) वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां