New Update
LSG Predicted XI: केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के अपने 11 मुकाबले खेल लिए हैं। अब उसको महज तीन मैच खेलने है। LSG के लिए मौजूदा सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम 11 में से पांच मैच ही जीत पाई है। वहीं, अब उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
बुधवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ेंगी। लखनऊ और हैदराबाद के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। तो आइए जानते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
LSG Predicted XI: सलामी जोड़ी में हो सकता है बदलाव
- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से ओपनिंग के लिए कप्तान केएल राहुल का आना तय है। आईपीएल 2024 में वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
- 11 मैच की 11 पारियों में उनके बल्ले से 431 रन निकले। उनका साथ देने के लिए मैदान पर क्विंटन डी कॉक आ सकते हैं। हालांकि, पिछले कई मुकाबलों में यह भूमिका अर्शीन कुलकर्णी निभा रहे हैं।
- लेकिन वह विपक्षी टीम पर बेअसर रहे है। इसलिए लखनऊ सुपर जायंट्स एक बार फिर क्विंटन डी कॉक के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। उन्होंने नौ मैच खेलते हुए 236 रन बनाए।
ऐसा नजर आ सकता है LSG का मिडिल ऑर्डर
- बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मिडिल ऑर्डर की तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए धाकड़ बल्लेबाज मार्कस स्टॉइनिस आ सकते हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने टीम के लिए मैच विनिंग पारियां खेली है। वह 11 मैच में 153 की स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं।
- चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दीपक हुड्डा उतर सकते हैं। मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन औसतन रहा है। लेकिन उनमें धुआंधार बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। इसलिए कप्तान उनपर भरोसा करना चाहेंगे।
- निकोलस पूरन पांचवें स्थान पर आ सकते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में 315 रन बनाए हैं। छठे नंबर पर आयुष बडोनी के बल्लेबाजी करने की संभावना है।
- उनके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज कृष्णप्पा गौतम होंगे, जिन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है। हालांकि, एशटन टर्नर के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
गेंदबाजी विभाग में होगा बदलाव!
- अंत में बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। लेकिन अगर कृष्णप्पा गौतम की प्लेइंग में एंट्री होती है तो वह टीम के अतिरिक्त गेंदबाज हो सकते हैं। वह टीम के स्पिनर होंगे।
- वहीं, रवि बिश्नोई और क्रुणाल पंड्या के कंधों पट स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। मार्कस स्टॉइनिस, मोहसिन खान, नवीन उल हक, यश ठाकुर और युद्धवीर सिंह चरक तेज गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे।
यहां देखिए LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन
- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां