VIDEO: स्टोयनिस ने लगाई दहाड़, फिर केएल ने लगाया गले, चीखे-चिल्लाए बिश्नोई, CSK को हराकर LSG ने ऐसे मनाया जीत का जश्न

Published - 24 Apr 2024, 05:55 AM

VIDEO: स्टोयनिस ने लगाई दहाड़, फिर केएल ने लगाया गले, चीखे-चिल्लाए बिश्नोई, CSK को हराकर LSG ने ऐसे...

LSG: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 39 वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सीएसके और लखनऊ सुपर जाइंट्स (CSK vs LSG) के बीच खेले गए इस हाईस्कोरिंग मैच में मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के तूफानी शतक की बदौलत एलएसजी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टोयनिस ने सबसे बड़ी पारी खेल एक समय असंभव लग रही जीत एलएसजी (LSG) की झोली में डाल दी. इस जीत का लखनऊ के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

LSG के जश्न की वीडियो हुई वायरल

  • मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने जैसे ही मुस्तफिजुर रहमान पर विजयी चौका लगाया. लखनऊ का पूरा ड्रेसिंग रुम झूम गया और सभी खिलाड़ी दौड़ते हुए स्टेडियम में आ गए.
  • सभी खिलाड़ियों ने स्टोइनिस को गले लगाकर बधाई दी. एलएसजी (LSG) के कप्तान केएल राहुल स्टोइनिस को देर तक गले लगाकर पीठ थपथपाते रहे.
  • राहुल को इस जीत के मायने और इसके पीछे की मेहनत का पता था. इसलिए भी वो काफी खुश लग रहे थे.
  • जोंटी रोड्स, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान सहित सभी खिलाड़ी और मैनेजमेट के सदस्यों ने स्टोइनिस के साथ गले लगाते हुए और झूमते हुए जीत का जश्न मनाया. टीम के सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: छोटा पैकेज बड़ा धमाका, इन 3 टीमों को कम कीमत में करोड़ों का काम करके दे रहे हैं ये खिलाड़ी

स्टोइनिस ने खेली बेहतरीन पारी

  • एलएसजी (LSG) को 211 रन का लक्ष्य मिला था. 33 के स्कोर पर क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद ये लक्ष्य काफी मुश्किल लग रहा था.
  • तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे मार्कस स्टोइनिस अलग ही मूड में बल्लेबाजी करने उतरे थे. अपनी पारी की शुरुआती से ही स्टोइनिस काफी आक्रामक रहे और जीत दिलाकर ही वापस लौटे.
  • स्टोइनिस ने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया. इस पारी में उन्होंने सिर्फ 63 गेंदे खेलीं और 6 छक्के और 13 चौके लगाते हुए नाबाद 124 रन बनाए.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल इतिहास की ये सबसे बड़ी पारी थी.

ऋतुराज ने भी जड़ा था शतक

  • सीएसके की तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शतक लगाया था. गायकवाड़ के आईपीएल करियर का ये दूसरा शतक था.
  • गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 3 छक्के और 12 चौके लगाते हुए नाबाद 108 रन की पारी खेली. गायकवाड़ के अलावा शिवम दुबे ने भी 27 गेंदों पर 7 छक्के लगाते हुए 66 रन बनाए.
  • इन दोनों की बदौलत ही सीएसके 210 के स्कोर तक पहुँच सकी. लेकिन इन दोनों की पारियों पर एलएसजी (LSG) के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का शतक भारी पड़ा.
  • सीएसके को जहां सीजन की चौथी हार झेलनी पड़ी वहीं एलएसजी चौथा जीत दर्ज करते हुए चौथे नंबर पर पहुँच गई.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत पर अचानक टूटा मुसीबतों का पहाड़, IPL 2024 के बीच मिली बुरी खबर, सदमे में करोड़ों फैंस

Tagged:

CSK vs LSG Marcus Stoinis IPL 2024 LSG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.