New Update
Kuldeep Yadav: आईपीएल 2024 में बुधवार को गुजरात टाइटंस की जंग दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुई थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम महज 17.3 ओवर में ही 89 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में उतरी ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने 8.5 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
लेकिन इसी मैच में स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव बौखलाए से नजर आए. लाइव मैच में ही वो अपने साथी खिलाड़ी पर बरस पड़े. जिसके बाद कप्तान को उन्हें शांत कराना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी.
मुकेश कुमार पर भड़के Kuldeep Yadav
- दरअसल, गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के ओवर में मुकेश कुमार ने गेंद फील्ड तो की लेकिन जितनी तेजी से कुलदीप इस गेंद से थ्रो करना चाहते थे वो फुर्ती दिखाने में मुकेश चूक गए. उन्होंने नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर स्टंप्स की ओर गेंद फेंका तो लेकिन कुलदीप के हाथ से बॉल छिटक गई.
- इसके बाद तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर देखने को मिला. उन्होंने ना आव देखा ना ताव सीधे मुकेश कुमार पर बरस पड़े. वो किस कदर अपने आपे से बाहर हो गए थे, इसका अंदाजा वीडियो देखकर लगाया जा सकता है.
- स्पिन खिलाड़ी को गुस्से में लाल होता देख कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और खिलाड़ियों को शांत कराया.
यहां देखने वीडियो
पंत ने कुलदीप को कराया शांत
- वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकेश कुमार ने तेजी से दौड़ते हुए गेंद को फील्ड किया.
- इस पर ऋषभ पंत ने चिल्लाकर कहा- मार (रन आउट के लिए) तभी वह गेंद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की तरह फेंकते है. लेकिन गेंद उनके पास से निकल गई.
- इस पर वह गुस्से में कहते हैं- पागल वागल हो गया है क्या, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत तुरंत एंट्री करते हैं.
- फिर पंत अपने स्पिनर से कहते हैं, गुस्सा नहीं गुस्सा नहीं. पंत के समझाने के बाद कुलदीप का गुस्सा शांत हुआ. लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कुलदीप यादव ने की थी किफायती गेंदबाजी
- आपको बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गुजरात के खिलाफ एक भी विकेट नहीं लिया.
- लेकिन उन्होंने बेहद कंजूसी और किफायती गेंदबाजी की थी. उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ 16 रन दिए.
- मुकेश कुमार ने दो विकेट लिये. इसके अलावा इशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने दो-दो विकेट लिए.
- इन तीनों की गेंदबाजी ने गुजरात को छोटे स्कोर पर समेट दिया. विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के कप्तान ने स्टंपिंग और कैचिंग कर दो-दो खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया.