KKR vs LSG: आईपीएल 2024 का 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच खेला जा रहा है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन के मौदान पर हो रहा है. इस मैच के शुरू होने में कुछ ही देर का समय बचा है. क्योंकि, दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आ चुके हैं. टॉस का सिक्का केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की मौजूदगी में उछाला गया जो कि कोलकाता के पक्ष में गिरा. श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी
ईडन गार्डन के मैदान कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) की टीमें आमने सामने हैं. दोनों टीमों के बीच फैंस को एक मजेदार और रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. मैच के शुरू होने में कुछ ही देर का समय बचा है. क्योंकि, टॉस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बता दें कि टॉस का सिक्का केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की मौजूदगी में उछाला गया जो कि कोलकाता के पक्ष में गिरा. श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
कुल तीन बड़े बड़े बदलाव के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
प्लेइंग इलेवन में बदलाव की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने देवदत्त पडिक्कल के साथ नवीन-उल-हक को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. इन दोनों की जगह टीम में शमर जोसेफ को डेब्यू का मौका मिला है. तो वहीं दीपक हुड्डा और मोहसिन खान की भी वापसी हुई है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रिंकू सिंह को अंतिम ग्यारह से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह हर्षित राणा की फिर से वापसी कराई गई.
क्या कहते हैं आंकड़े
- कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भले ही अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन पर खेल रही हो. लेकिन, आकंड़े लखनऊ सुपर जायंट्स के हक में जाते दिखाई पड़ रहे हैं. या फिर यू कहें कि कोलकाता के खिलाफ लखनऊ का पलड़ा भारी लग रहा है.
- क्योंकि, दोनों टीमों का आईपीएल में कुल 3 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें तीनों मुकाबले में LSG को सफल मिली है. जबकि KKR को तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा. क्या ऐसे में केकेआर की एलएसजी के खिलाफ जीत का खाता खोल पाएगी?
KKR vs LSG: दोनों टीमों की प्लेइंग- XI कुछ इस प्रकार है
लखनऊ सुपर जॉयंट्स की प्लेइंग- XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग- XI: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.