SRH vs KKR: IPL 2025 के अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी गत चैंपियन टीम, हैदराबाद के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

Published - 24 May 2025, 06:46 PM | Updated - 24 May 2025, 06:49 PM

SRH Vs KKR 4

SRH vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का इस सीजन में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। 13 में से दो मुकाबले बारिश में धूल जाने के बाद अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी पांच जीत ही हासिल कर पाई है। 12 अंकों के साथ केकेआर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

वहीं, अब रविवार शाम को दिल्ली में कोलकाता आईपीएल 2025 का अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, जहां वह जीत हासिल कर अभियान का शानदार अंत करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं कि SRH vs KKR मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

SRH vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-XI

सलामी जोड़ी: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन

SRH vs KKR: Sunil Narine Ipl

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी का आगाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नरेन करते नजर आ सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि, इस सीजन ये जोड़ी प्रभावशाली प्रदर्शन करने में असफल रही है।

अफगानी बल्लेबाज ने पांच पारियों में 74 रन बनाए हैं। जबकि सुनील नरेन के बल्ले से 11 पारियों में 215 रन निकले हैं। ऐसे में अब इनका लक्ष्य आईपीएल 2025 के आखिरी मुकाबले में तूफ़ानी पारी खेलने का होगा। SRH vs KKR मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज़ सलामी बल्लेबाज के अलावा टीम के विकेटकीपर भी होंगे।

मध्यक्रम बल्लेबाज और ऑलराउंडर: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रोवमेन पॉवेल, रमनदीप सिंह

कप्तान अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर उन्होंने अपने दमदार बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में छाप छोड़ी। 12 मैच में 375 रन के साथ वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। केकेआर के 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने दबाव की परिस्थितियों में अच्छी बल्लेबाजी कर अपना जोहर साबित किया है। मनीष पांडे को भी इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह इस सीजन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की फ्लॉप पारियों ने टीम मैनेजमेंट को काफी निराश किया। ऐसे में अब इनका लक्ष्य सीजन के आखिरी मैच में प्रभावशाली पारी खेलने का होगा। आंद्रे रसल कोलकाता के ऑलराउंडर होंगे। वहीं, रोवमेन पोवेल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

गेंदबाजी: , वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

अंत में SRH vs KKR मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी विभाग की बात की जाए तो वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। इसके आलवा वरुण चक्रवर्ती सुनील नरेन के साथ मिलकर स्पिन गेंदबाजी का भार संभाल सकते हैं। आंद्रे रसेल टीम के अतिरिक्त तेज गेंदबाज होंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-XI: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

इम्पैक्ट प्लेयर: रोवमेन पॉवेल

यह भी पढ़ें: SRH vs KKR मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI

यह भी पढ़ें: SRH बनाम KKR मैच में कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल?

Tagged:

SRH vs KKR IPL 2025 ajinkya rahane Venkatesh iyer