RCB की जीत पर कोहली के दोस्त एबी डिविलियर्स के निकले आंसू, भावुक पोस्ट करते हुए फ्रेंचाइजी के लिए लिखा खास संदेश

Published - 19 May 2024, 10:22 AM

kohlis friend ab de villiers gets emotional on rcbs victory against csk he congratulates team

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए IPL 2024 का पहला हॉफ बेहद निराशाजनक रहा. शुरूआत में 7 मैच खेले. जिसमें 6 हार और 1 मैच में जीत मिली. जिसके बाद उनके प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते बंद होते दिख रहे थे. लेकिन, आईपीएल के इतिहास में किसी टीम ने शायद ऐसा कमबैक किया होगा.

लगातार 6 जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचकर सबको हैरत में डाल दिया. उनकी इस जीत के बाद भारत में ही जश्न नहीं विदेशों में खुशी मनाई जा रही है. RCB के पूर्व खिलाड़ी कोहली के दोस्त एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने फ्रेंचाइजी को खास अंदाज में बधाई दी.

AB de Villiers ने जीत के बाद RCB को दी जीत की बधाई

  • चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 27 रनों से जीत दर्ज की. इसी के साथ आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई.
  • जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों और आरसीबी के समर्थकों में खुशी लहर दौड़ गई है. भारत में कई जगह सकड़ो पर मार्च निकाला गया और आतिशबाजी के साथ आरसीबी की जीत को सेलिब्रेट किया गया.
  • वहीं ऐसे में फ्रेंचाइजी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने अपनी खुशी का इतजहार करते हुए एक्स पर लिखा, ''कभी भी RCB को बाहर मत समझें, क्या शानदार कमबैक है. अभी हम टाइटल लेने की ओर बढ़ रहे हैं." एबी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

डिविलियर्स RCB की टीम का रह चुके हैं अहम हिस्सा

  • एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) लंबे समय तक RCB का हिस्सा रहे हैं. वह जानते हैं कि चेन्नई के खिलाफ मिली जीत के क्या मायने हैं. पिछले 17 सालों से इस फ्रेंचाइजी को अपने पहले टाइटल की तलाश है. इस साल आरसीबी अच्छी लय में दिख रही है. इस साल खिताब का सूखा खत्न हो सकता है.
  • बता दें किडिविलियर्स ने 2011-2021 तक 157 मैचों में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया, इस दौरान उन्होंने उन्होंने 41.10 की औसत से 4,522 रन अपने खाते में जोड़े. उन्होंने 158 से अधिक की स्ट्राइक रेट से टीम के लिए 2 शतक और 37 अर्धशतक भी लगाए.

22 मई को RCB की होगी अग्नि परीक्षा

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं अब 22 मार्च को आरसीबीत को एलिमिनेटर मुकाबले में भिड़ना है. लेकिन, कौन-सी टीम सामने होगी?
  • लेकिन, अभी लीग के 2 मुकाबले खेले जाने हैं. जिसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी. हालांकि RCB के सामने 22 मई को एलिमिनेट मैच राजस्थान रॉयल्स या सनराइजर्स हैदराबाद में से किसी एक टीम से हो सकता है.

यह भी पढ़ें: रोहित-अगरकर ने लिया यू-टर्न, तुरंत सुधारी अपनी भूल, अब इस घातक प्लेयर को टी20 विश्व कप 2024 टीम में किया शामिल

Tagged:

IPL 2024 RCB vs CSK 2024 AB de Villiers RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.