RCB vs CSK: शनिवार 18 मई को आईपीएल 2024 का कारवां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलौर पहुंचेगा. जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए मुकाबला काफी अहम है. आरसीबी बड़े अंतर से मुकाबला जीत कर प्ले ऑफ में दाखिल हो सकती है, जबकि सीएसके भी जीत की तलाश में प्लेऑफ का टिकट कटाना चाहेगी. ऐसे में मैच से पहले आईए डालते हैं पिच और मौसम रिपोर्ट पर एक नज़र..
RCB vs CSK: पिच रिपोर्ट पर एक नज़र
- मुकाबला एम चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जा रहा है. यहां की पिच सपाट होती है, जिससे बल्लेबाज़ आसानी के साथ रन बटोरते हैं. गेंदबाज़ों के लिए यहां अग्नि परिक्षा होती है.
- तेज़ गेंदबाज़ स्विंग के लिए तरसते हैं. गेंद नई होने के बाद भी स्विंग नहीं होती है. इसके अलावा फिरकी गेंदबाज़ों को भी यहां किसी प्रकार की मदद नहीं मिलती है. ऐसे में बल्लेबाज़ों के लिए खेलना आसान हो जाता है.
- रन चेज़ करने वाली टीमों को फायदा होता है. अंडर लाइट्स पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल हो जाती है. इस मैदान का औसतन स्कोर 200 रन है.
RCB vs CSK: बारिश डालेगी खलल
- मौसम विभाग के अनुसार 18 मई को बारिश होने की संभावना है. बैंगलुरु में एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार बारिश की संभावना 80 प्रतिशत तक है. ऐसे में बारिश पूरा खेल बिगाड़ सकती है.
- इसके अलावा तापमान 28 डिग्री रहेगा. आर्दता 75 फिसदी तक रहेगी, हवा 10 किमी प्रतिघंटे की रफतार से चलने की उम्मीद है. दिन पर बादल छाए रहेंगे.
हेड टू हेड आकंड़ा
- आरसीबी बनाम सीएसके के बीच साल 2008 से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा देखनो को मिलती है. दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सीएसके ने 21 मुकाबले में बाज़ी मारी है, जबकि 11 मुकाबले आरसीबी ने अपने नाम किया है.
- हालांकि इस बार की लड़ाई काफी रोमांचक होने वाली है. आरसीबी को पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करना है. रन डिफेंड करते हुए उसे प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 18 रनों से जीत हासिल करनी है. व
RCB vs CSK: सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़, (कप्तान) डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना.
RCB vs CSK:आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं? इरफान पठान ने दिया दो टूक जवाब