SRH vs RR: क्वालीफायर-2 में बारिश ने बढ़ाई दोनों टीमों की चिंता, रद्द होने की कगार पर मैच? जानिए मौसम-पिच का हाल
Published - 23 May 2024, 11:50 AM

Table of Contents
SRH vs RR: चेन्नई में शुक्रवार को आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-2 सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच होगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो की परिस्थिति वाला होगा. यहां जो टीम जीत में सफल रहती है. उसको चेपॉक में फाइनल खेलना का टिकट मिल जाएगा. जहां उनका सामना केकेआर से होगा.
लेकिन, इस मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों के बारिश का डर सता रहा है. चलिए आपकी की इस दुविधा को हम अभी चुटकियों में दूर किए देते हैं. आइए जानते हैं शुक्रवार को चेन्नई में पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
शुक्रवार को चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम?
- क्वालीफायर-2 को लेकर निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. चेपॉक के मैदान पर हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) की टीमें आमने सामने होंगी. लेकिन, इस मैच में बारिश अपना रंग दिखा सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस मैच में इंद्र देवता अपने दर्शन दे सकते हैं.
- जिसकी वजह से मैच प्रभावित हो सकता है. बता दें कि बारिश होने की संभावना 10 फीसद जताई जा रही है जो परिस्थिति के अनुसार बढ़ और घट भी सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम 31 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
SRH vs RR: पिच रिपोर्ट
- चेन्नई की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. लेकिन, इस बार आपीएल में यहां हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिले हैं. इस मैदान पर कई बार 200 रनों आंकड़ा आसानी से पार किया जा चुका है. यहां गेंद थोड़ा रूककर आता है. जिसकी वजह से गेंदबाजों को टर्न मिल सकती है. इस दौरान बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेलते हैं और मिस टाइम की वजह से विकेट गिरने की संभावनाए काफी रहती है.
- बता दें कि यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. बाद में ओस फैक्टर गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए हार का कारण बनता है. ऐसा एलिमिनेटर मुकाबले देखा जा चुका है. आरसीबी के गेंदबाजों दूसरी पारी में बॉलिंग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
कौन-सी टीम मार सकती है बाजी?
- आईपीएल में हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) का 19 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. बता दें कि 19 में से 10 मुकाबलों में हैदराबाज को जीत मिली है. जबकि राजस्थान के हिस्से में 9 जीत आई और 10 मुकाबलों में हार मिली. बता दें कि राजस्थान अपने पिछले मैच में आरसीबी को हराकर आ रही है. जबकि हैदराबाद को केकेआर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: RCB की हार से टूटा इस दिग्गज का दिल, बोले- अगर क्रिकेट सिंगल प्लेयर का गेम होता तो विराट कोहली हर ट्रॉफी जीत लेते
Tagged:
IPL 2024 Weather Pitch Report SRH vs RR 2024ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर