GT vs KKR: अहमदाबाद में इंद्रदेव का होगा तांडव, तो क्या रद्द हो जाएगा मैच? जानिए मुकाबले से पहले मौसम और पिच का हाल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
know the ipl-2024-match-63-gt-vs-kkr-weather-forecast-and-pitch-report

GT vs KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 63वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच होगा. यह मुकाबला 13 मई को शाम साढे सात बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. KKR की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. जबकि रेस में बने रहने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी.

GT की एक हार इस टूर्नामेंट से उनका उनका बोरियां बिस्तर पैक करा सकती है. उनके लिए करो या मरो वाला मैच होगा. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि क्या बारिश GT vs KKR मैच में अड़ंगा खड़ा कर सकती है?

अहमदाबाद में हो सकती है बारिश

  • IPL के पिछले कुछ मैचों पर बारिश का साया मंडरा रहा है. बीती रात मुंबई और केकेआर खिलाफ खेले गए मैच में बारिश ने बाधा डाली थी. जिसकी वजह से 16 ओवरों का मैच हो सकता. वहीं अब अहमदाबाद से भी निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के मैच में बारिश विकराल रूप ले सकती है.
  • क्योंकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश होने की संभावना 20 फीसद है जो फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं. वहीं इस मैच में अधिकतम तामपान 39 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक गिर सकता है. हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 30 फीसद तक जा सकती है.

GT vs KKR: पिच रिपोर्ट

  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजो के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर गेंद बल्ले पर जमकर आती है. जिसकी चलते बैटर्स को चौके-छक्के लगाने में आसानी होती है. बल्लेबाज यहां गेंदबाजों पर बिल्कुल भी रहम नहीं खाते हैं.
  • हालांकि स्पिनर्स को यहां मदद मिलते हुए देखा जा चुका है. इस मैच में पिच पर घास और दरार देखने को मिली तो स्पिनर्स अपनी फिरकी का जादू दिखा सकते हैं.
  • वहीं मैच में टॉस अहम किरदार अदा कर सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले चेज करना पसंद करेगी. दूसरी पारी में ओस गेंदबाजों को मुश्किल में डाल सकती है.

GT vs KKR: किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी?

  • आईपीएल के इतिहास में गुजरात और कोलकाता कुल 3 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें GT को 2 मुकाबलों में जीत मिली. जिसमें से एक जीत पिछले साल, जबकि दूसरी जीत साल 2022 में महज 8 रन से मिली थी. केकेआर की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में काफी संतुलित नजर आ रही है. ऐसे में शुभमन गिल अपने गढ़ में उन्हें कैसे रोक पाते हैं यह आपने आप में उनके लिए एख बड़ी चुतौती होगी.

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के पति पर आया इस 49 साल की एक्ट्रेस का दिल, विराट कोहली के लिए कह डाली दिल की बात

shreyas iyer shubman gill Narendra Modi Stadium GT vs KKR IPL 2024 GT vs KKR 2024