KKR vs LSG: जीत की लय में लौटेगी KKR, या फिर घर में घुसकर LSG करेगी किला फतेह, जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR vs LSG

रविवार को कोलकता नाइट राइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) से होने जा रहा है। कोलकाता का मैदान इस भिड़ंत का गवाह बनेगा। केकेआर और एलएसजी का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कमाल का रहा है। लेकिन अपने-अपने पिछले मैच में दोनों टीमों को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। ऐसे में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं KKR vs LSG मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में....

KKR vs LSG: बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम 

  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए। सुनील नरेन, आंद्रे रसल जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी सीएसके के धुरंधरों के सामने फीके नजर आए।
  • इसलिए लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले जाने वाले इस मुकाबले में केकेआर के बल्लेबाजों को अपना दम दिखाना होगा। गेंदबाजी में एलएसजी की ताकत यश ठाकुर होंगे, जिन्होंने अब तक अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाया है।

गेंदबाज होंगे लखनऊ की ताकत

  • आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आई है। गेंदबाज ही टीम की सभी बड़ी ताकत साबित हुए हैं। लेकिन उसके बल्लेबाजी क्रम में कई खामिया देखने को मिली है।
  • लेकिन टीम के कप्तान केएल राहुल और कप्तान क्विंटन डी कॉक ने अब तक कई शानदार पारियां खेली हैं। मगर जीत के लिए अन्य बल्लेबाजों को भी बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम के बैटिंग ऑर्डर को मजबूती देनी होगी।
  • हालांकि, टीम के स्टार गेंदबाज मयंक यादव चोटिल होने की वजह से इस मैच से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह अरशद खान को टीम में शामिल किया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों की भिड़ंत बनाएगी मैच को रोमांचक!

निकोलस पूरन बनाम सुनील नरेन

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन की काबिलियत से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है। निचले क्रम में उनका बल्ला जिस तरह से आग उगलता है, वह अविश्वसनीय है।
  • वह चंद गेंदों में मुकाबले का रुख बदल देते हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज सुनील रन डेथ ओवर्स में उन्हें रन बनाने से रोकेंगे, ताकि एलएसजी को रनों में इजाफा ना हो।

केएल राहुल बनाम मिचेल स्टार्क

  • कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। इस समय वह अच्छी फॉर्म में भी हैं। अपनी सधी हुई बल्लेबाजी से वह टीम के लिए शानदार पारियां खेलते हैं। ऐसे में कोलकाता के मिचेल स्टार्क उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे ।

KKR vs LSG: वेदर-पिच रिपोर्ट

  • कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। लेकिन आसमान में हल्के-फुल्के बादल छाए रह सकते हैं।
  • Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को उच्चतम तापमान 36 डिग्री रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। वहीं, हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। अनुमान है कि नमी 46 फीसदी हो सकती है। खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है।
  • कोलकाता का ईडन गार्डन्स कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) मैच की मेजबानी करेग। पिच बल्लेबाजों की रन बनाने में मदद कर सकती है, जिसकी वजह से मुकाबला हाई-स्कोरिंग हो सकता है। हालांकि, स्पिनर भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं।

KKR vs LSG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगरिश रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर), प्रेरक मांकड, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि विश्नोई, यश ठाकुर, अरशद खान।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kl rahul shreyas iyer kkr vs lsg IPL 2024