PBKS vs CSK: धर्मशाला में इंद्रदेव का होगा कहर, या गेंदबाज मचाएंगे बवाल? जानिए पिच और मौसम का हाल

Published - 04 May 2024, 09:29 AM

know ipl-2024-match-number-53-pbks-vs-csk-weather-forecast and-pitch-report

PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) होगी. यह मैच रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला में दोपहर में साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. प्लेऑफ की दौड़ में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होगा. चेन्नई और पंजाब के लिए करो या मरो वाली स्थिति होगी. आइए PBKS vs CSK मैच से पहले जान लेते हैं क्या बारिश मैच का मचा किरकिरा कर देगी? या बिना किसी रूकाबट के फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा.

हिमाचल में रविवार को 'इंद्र देवता' मचाएंगे कहर?

  • हिमाचल प्रदेश में फैंस को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. लेकिन, बारिश को लेकर मन में शंका बनी हुई है क्या इंद्र देवता इस मैच का मचा किरकिरा कर देंगे. हम आपकी इस समस्या को अभी दूर किए देते हैं.
  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश होने की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है. मौसम एक दम खुशनुमा रहेगा.
  • मैदान पर दोपहर के मैच में धूम देखने को मिलेगी. वहीं अगर टेम्परेचर की बात करें तो अधिमतम तामपान 41 से 28 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवा 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. आर्द्रता 17 फीसद रहेगी. जिसके चलके खिलाड़ियों को ज्यादा गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

PBKS vs CSK: पिच रिपोर्ट

  • हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम सीज़न के अपने पहले गेम की मेजबानी के लिए तैयार है. आईपीएल 2024 में इस मैदान पर केवल दो मैचों की मेजबानी की जाएगी. यह मैदान गेंदबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है. क्योंकि, धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम की पिच अपनी गति, उछाल और तेज गति के लिए जानी जाती है. इसलिए यह पिट गेंदबाजों के लिए पसंदीदा मैदान बनाती है.
  • फैंस को इस मैच में हाइस्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलेगा. क्योंकि बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर रन बनाना आसानी नहीं रहने वाला है. यहां एवरेज स्कोर 160 रन है. हालांकि, पिछले साल 2 मैच खेले गए थे. जिसमें खूब रन बने थे. क्या इस बार भी उसी तरह की पिच रखी जाएगी? इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है.
  • गौर करने वाली बात यह किएचपीसीए स्टेडियम के विकेट पर अब तक 11 आईपीएल मैच हो चुके हैं.उनमें से 54.55 फीसद मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 45.45 फिसद मैच पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं.

किस टीम का रहेगा पलटा भारी?

  • दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. शंशाक सिंह दबाकर रन कूट रहे हैं तो शिवम दुबे भी रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पंजाब और चेन्नई में हिटर बल्लेबाजों की भरमार है. इस सीजन CSK ने 5 तो PBKS ने 4 मैच जीते हैं. आईपीएल इतिहास की बात करे तो दोनों टीमों का 29 बार एक दूसरे से आमना-सामना हुआ है.
  • जिसमें 15 मैच चेन्नई और 14 मैच पंजाब ने जीते हैं. वहीं इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 7 बार भिंड़त हुई है. जिसमें 4 CSK और 3 मैच पंजाब ने अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें: BAN vs ZIM: सिकंदर रजा की टीम पर भारी पड़ी बांग्लादेश, पहले टी20 में 8 विकेट धूल चटाकर दर्ज की बड़ी जीत

Tagged:

PBKS vs CSK 2024 IPL 2024 Weather and Pitch Report
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.