SRH vs RR: जीत के रथ पर सवार राजस्थान को रोक पाएंगे पैट कमिंस? या फिर लगाएंगे हार की हैट्रिक, जानिए मैच की हर जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
know 50th match ipl 2024 srh vs rr match preview playing xi head to head weather and forecast and pitch report

SRH vs RR: पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद को अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में टीम की हालत काफी बुरी नजर आई। ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाली भिड़ंत में सनराइजर्स हैदराबाद धमाकेदार वापसी करना चाहेगी। लेकिन संजू सैमसन की सेना को चुनौती देना बिल्कुल आसान नहीं होगा।

अब तक 16 प्वाइंट अपने नाम कर टीम टॉप पर विराजमान है। वहीं एसआरएच लगातार 2 मैच हारकर आ रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. उससे पहले SRH vs RR मैच से जुड़ी जान लेते हैं हर जानकारी।

SRH vs RR: जीत की तलाश में होगी हैदराबाद

  • पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में नौ मुकाबले खेलते हुए पांच में जीत दर्ज की है, जबकि चार में उसको हार का मुंह देखना पड़ा।
  • ऐसे प्रदर्शन के बाद ही उन्हें प्लेऑफ़ में जगह बनाना का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन एसआरएच को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
  • इसलिए अब उनका मकसद धमाकेदार जीत हासिल करने का होगा। ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन SRH के लिए प्रमुख बल्लेबाज साबित हुए हैं। गेंदबाजी में मोर्चा टी नटराजन और पैट कमिंस संभाल रहे हैं।

प्लेऑफ़ में जगह बनाए के लिए एक जीत दूर राजस्थान

  • संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में अपनी परफ़ॉर्मेंस से धमाल मचा दिया है। टीमों के लिए उन्हें मात देना नामुमकिन साबित हो रहा है।
  • इसलिए राजस्थान के हाथों अब तक एक ही हार लगी है, जबकि वो नौ मुकाबले खेल चुकी है। वहीं, अगर वो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) के खिलाफ मैच जीत जाती है तो उसे प्लेऑफ़ का टिकट मिल जाएगी।
  • संजू सैमसन, रियान पराग, जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल के कंधों पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी की बागडोर ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा के हाथों में होगी।

SRH vs RR मैच के रोमांचक को दोगुना

ट्रेविस हेड बनाम ट्रेंट बोल्ट

  • सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सनसनी मचाई है। लेकिन पिछले कुछ मैच में वह अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे।
  • हालांकि, उन्होंने यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है कि वह क्या करने में सक्षम हैं। ट्रेविस हेड को पवेलीयन वापिस भेजने के लिए कप्तान संजू सैमसन अपने अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर भरोसा कर सकते हैं।

जोस बटलर बनाम पैट कमिंस 

  • राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के आईपीएल 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। गेंदबाजों के खिलाफ उन्हें संघर्ष करते हुए देखा गया था।
  • लेकिन सीजन के आगे बढ़ते ही उन्होंने अपनी फ़ॉर्म वापिस हासिल कर ली। वह अब तक दो शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की जिम्मेदारी कप्तान पैट कमिंस की होगी।

SRH vs RR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन.
  • राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-XI: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

pat cummins Sanju Samson SRH vs RR IPL 2024