KKR के चैंपियन बनने पर केएल राहुल हुए खुश, बधाई देते हुए लिखा ऐसा पोस्ट, मालिक गोयंका को लग सकती है मिर्ची
Published - 27 May 2024, 07:25 AM

KL Rahul: आईपीएल 2024 का 17वां सीजन शानदार और रोमांचक तरीके से खत्म हो गया है. रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. यह खिताबी मुकाबला केकेआर के नाम रहा. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाईयां मिल रही हैं.
ऐसे में भला श्रेयस अय्यर के अच्छे दोस्त और LSG के कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने खास अंदाज में केकेआर जीत की बधाई दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गया. उन्होंने जिस तरह का पोस्ट किया है उसे देख एलएसजी के मालिक को गुस्सा आ सकता है.
KL Rahul ने KKR को दी जीत की बधाई
- लंबे इंतजार के बाद के KKR ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया इस जीत का श्रेय कप्तान श्रेयस अय्यर, खिलाड़ी, कोच, मेंटॉर और पूरे टीम मैनेजमेंट को जाता है.
- जिन्होंने 17वें सीजन में पूरी तरह से अपना त्याग और बलिदान दिया. उनका यह समर्पण आखिरकार KKR के लिए काम आया.
- केकेआर ने 10 साल बाद खिताब अपने नाम कर लिया. इस खास बधाइयों का तांता लग गया है.
- LSG के कप्तान केएल राहुल ने भी भी सोशल मीडिया पर केकेआर को खास अंदाज में जीत की बधाई दी.
- उन्होंने लिखा, "यह टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के चलते कंपटीशन में बनीं रही. ऐसे में KKR इस सीजन जीतना डिजर्व करती थी. केकेआर को टैग करते हुए जीत बधाई भी दी."
View this post on Instagram
LSG के लिए कुछ ऐसा रहा 17वां सीजन
- लखनऊ सुपर किंग्स की कमान कप्तान केएल राहुल के हाथों में थी. पिछले साल इंजरी के चलते बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
- लेकिन, उनकी वापसी के बाद भी टीम को कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं हुई. LSG के लिए IPL 2024 का 17वां सीजन साधारण रहा.
- केएल राहुल की कप्तानी में 14 मुकाबले खेले गए. जिसमें 7 जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
- इतना ही नहीं एसआरएच के खिलाफ जिस तरह से लखनऊ को हार मिली, और फिर कप्तान ने बयान दिया कि उन्होंने 200 भी बनाए होते तो हम नहीं जीतते, ये चौंकाने वाला था.
- इसी मैच में कप्तान और मालिक के बीच विवाद भी देखने को मिला था. अब जब कोलकाता ने जीत हासिल की है और जिस तरह की बधाई केएल ने दी है कि सिर्फ वही टीम जीत डिजर्व करती है, उसे देख संजीव गोयंका को बुरा लग सकता है.
केएल राहुल की संजीव गोयनका के साथ हुई थी नोंकझोंक
- लखनऊ की टीम को 8 मई को हैदराबाद के विरूद्ध एकतरफा 10 विकेटों से हार सामना करना पड़ा.
- लेकिन, इस हार को LSG के मालिक संजीव गोयनका पचा नहीं पाए. मैच खत्म होने के बाद लाइव मैच में केएल राहुल से कहासुनी करते हुए नजर आए.
- इस दौरान कप्तान मालिक के सामने काफी असहज और उदास दिखे थे.
- जिसके बाद से सोशल मीडिया पर अफवाह है कि अगले सीजन केएल को फ्रेंचाइजी की ओर रिलीज किया जा सकता है. या फिर वो खुद टीम का साथ छोड़ने का फैसला कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: VIDEO: RCB छोड़ अब क्रिस गेल पर चढ़ा KKR के चैंपियन बनने का बुखार, की जमकर पार्टी, फिर खास अंदाज में दी बधाई
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर