"और बहादुर होन पड़ेगा", KL Rahul ने मार्कस स्टॉइनिस के शतक से ली सीख, अपनी धीमी बल्लेबाजी पर देने लगे सफाई
"और बहादुर होन पड़ेगा", KL Rahul ने मार्कस स्टॉइनिस के शतक से ली सीख, अपनी धीमी बल्लेबाजी पर देने लगे सफाई

केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 की पांचवीं जीत दर्ज की। मंगलवार को चेपोक में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त देकर ने टीम ने प्लेऑफ़ की रेस में अपनी दावेदारी और भी मजबूत की। लेकिन यह मुकाबला अपने नाम कर लेने के बावजूद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) कुछ खास खुश नजर नहीं आए और पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान अपनी धीमी बल्लेबाजों को लेकर बयान दिया। 

KL Rahul ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर दिया बयान 

  • टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाजी केएल राहुल (KL Rahul) अक्सर अपनी बल्लेबाजी को लेकर सवालों के घेरे में रहते हैं। दरअसल, उन्हें कई मौकों पर धीमी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है, जिसका खामियाजा कई बार टीम को मैच गंवाकर चुकाना पड़ा है।
  • इसी वजह से फैंस उन्हें स्लो बैटिंग के लिए ट्रोल भी करते हैं। लेकिन मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जीत जाने के बाद उन्होंने अपनी बैटिंग स्टाइल को लेकर बयान दिया।
  • केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि उन्होंने लंबे समय से टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। इसलिए वह इस फॉर्मेट में और बेहतर होने के लिए सुधार कर रहे हैं। केएल राहुल ने दावा किया,
  • “पिछले कुछ वर्षों में IPL का प्रारूप बदला है। मैं अपने गेम पर काफ़ी काम कर रहा हूं। पिछले कुछ समय से मैंने टी ट्वेंटी क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन मैं काफ़ी काम कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं आज के कैच के लिए कैच ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतूंगा।”

KL Rahul ने अपनी स्ट्रैटेजी का किया खुलासा 

  • ड्रासलं चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ा एक्सपेरिमेंट किया था। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाज मार्कस स्टॉइनिस को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, जिन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से तबाही मचा दी।
  • मार्कस स्टॉइनिस ने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई। वह 63 गेंदों पर नाबाद 124 रन की शतकीय पारी खेल पाए, जिसकी मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर पर छह विकेट से मात दी। ऐसे में उनके बैटिंग ऑर्डर में हुए बदलाव को लेकर केएल राहुल ने कहा,
  • चेन्नई ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मुझे नहीं लगा था कि ये पिच दो सौ वाली है। उन्होंने हमारे गेंदबाजों पर दबाव बनाया। और फिर जिस तरह से स्टॉयनिस ने बल्लेबाजी की वह काबिल ए तारीफ की। स्टॉयनिस को ऊपर भेजने के पीछे हमारी योजना यही थी कि पावरप्ले में हमें एक पावर हिटर की ज़रूरत थी। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां