T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) की शुरूआत होने जा रही है. जिसके शुरू होने में करीब 21 दिन का समय बचा है. भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार दिख रही है. टीम इंडिया अपना ओपनिंग मुकाबला 5 जून आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
लेकिन, भारतीय टीम में कुछ ऐसे बड़े और नामचिन खिलाड़ी जो विश्व कप के पटल पर आते असहज जाते हैं मानों उनके बल्ले से रन निकले ही बंद हो जाते हैं. हम इस लेख में आपको 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो बड़े मंच पर अपने बेस्ट नहीं दें पाते.
1. दिनेश कार्तिक
इस लिस्ट में पहला नाम विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का है. कार्तिक अपनी विस्फोटक और तूफानी बल्लेबाजी के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. उन्हें आईपीएल में ऐसा करते हुए कई बार देखा जा चुका है. लेकिन, उन्हें जब जब ICC वर्ल्ड कप में शामिल किया तो उन्होंने टीम को निराश ही किया है.
उन्हें साल 2022 के टी20 विश्व कप में शामिल किया गया था. जहां वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. DK ने विश्व कप में 10 मैचों की 8 पारियों में 8.87 की शर्मनाक औसत से सिर्फ 71 रन हैं. जबकि 2007 से 2010 के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले खेले थे.वहां भी फ्लॉप साबित हुए और 11.40 की औसत से 57 रन ही बना सके.
2. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है. क्रिकेट जगत में घातक सलामी बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होते हैं. उन्हें लिस्ट में शामिल करने का मतबल यह कतई नहीं है कि वह अच्छे खिलाड़ी नहीं, केवल उदेश्य यह कि जब भारतीय फैंस को उनस विश्व कप इवेंट में बड़ी पारी उम्मीद होती है तो वह जल्दबाजी में अपना विकेट गंवा कर टीम को अधर में छोड़ जाते हैं.
भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन, बड़ी पारी नहीं खेल पाने पर उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. साल 2021 के टी20 विश्व कप में रोहित ने 5 मैच खेले. जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके और न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 रन पर ही आउट निपट गए. लेकिन, इस बार शर्मा से वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) में बड़ी उम्मीद होगी.
3. केएल राहुल
केएल राहुल टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में एक है. उन्होंने भारत के लिए ओपनिंग से लेकर मध्य क्रम में अहम भूमिका निभाई है. लोकेश राहुल की अच्छी बात यह कि वह किसी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने के लिए सक्षम है. लेकिन, उनकी धीमी बल्लेबाजी और स्लॉ स्ट्राइक रेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहता है.
विश्व कप के मंच पर भी केएल राहुल ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. यही कारण हो सकता हैं कि उन्हें वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. लोकेश राहुल को टी20 विश्व कप में 11 बार मौके दिए गए. जिसमें उन्होंने 32.20 की औसत से सिर्फ 322 रन ही बनाए.
यह भी पढ़े: पंजाब किंग्स के लिए आई खुशखबरी, RCB के खिलाफ प्रीति जिंटा ने खेला बड़ा दांव, 26 शतक ठोकने वाले को जोड़ा साथ