LSG के मालिक की झाड़ खाने के बाद केएल राहुल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, VIDEO जारी कर फैंस से की खास अपील 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
LSG के मालिक की झाड़ खाने के बाद KL Rahul ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, VIDEO जारी कर फैंस से की खास अपील 

KL Rahul: लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) सुर्खियों में बने हुए हैं. हैदराबाज सनराइजर्स के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद संजीव गोयनका का एक वीडियो आया था. जिसमें वह सरेआम केएल राहुल को सुना दी थी. जिसके बाद LSG के मालिक के खिलाफ फैंस ने नारजगी जाहिर की थी. वहीं कप्तान केएल राहुल का एक नया वीडियो सामने आया है. जिनमें उन्होंने लखनऊ की टीम को लेकर फैंस से खास अपील कर डाली.

KL Rahul ने फैंस से की खास अपील

  • LSG के मालिक संजीव गोयनका से 8 मई को हुई तकरार के बाद केएल राहुल (KL Rahul) पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है. माना जा रहा था कि केएल राहुल अगले सीजन से पहले टीम का साथ छोड़ देंगे.
  • लेकिन, इन अफवाहों में कोई दम नहीं है. ये सब हवा-हवाई बातें साबित हुई. केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट को दिए इंटरव्यू में कहा टीम को सपोर्ट करने की मांग की है.
  • उनका कहना हैं कि उनके और उनकी टीम के सपोर्टस ज्यादा से ज्यादा मैदान पर पहुंचे और टीम पर अपना प्यान बनाए रखे.

''हमने पहले 2 सीजन अच्छा किया है''

  • इस साल लखनऊ की टीम ने औसतन प्रदर्शन किया है. केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 6 जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अभी भी LSG की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.
  • लखनऊ के पास अभी 2 मैच बाकी है. इन दोनों मौचों के लखनऊ जीत जाती है. 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती है. राहुल (KL Rahul)  ने टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा,

''हमारे साथ टीम माल‍िक के तौर पर संजीव गोयनका हैं, उनके द्वारा बहुत ही कॉम्पिटेटिव फ्रेंचाइजी बनाई गई है. हमारे पास टीम में नए कोच जस्ट‍िन लैंगर हैं. टीम का बैलैंस शानदार है.पिछले दो साल बतौर नई फ्रेंचाइजी हमारे लिए अच्छे गए हैं.'' 

यहां देखें वीडियो - 

संजीव-केएल राहुल मामले पर कोच ने तोड़ी चुप्पी

  • कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और संजीव गोयनका के बीच हुई चर्चा को लेकर LSG के असिस्टेंट कोच  लान्स क्लूजनर ने अपनी राय सांझा की है. उनका मनना हैं कि इस बात को बढ़ा-चढ़ा कर नहीं देखना चाहिए.
  • क्रिकेट में यह एक सामान्य चर्चा है. दो क्रिकेटरों के बीच ऐसी चर्चा होंने में किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. लखनऊ की टीम 12 मैचों में 12  अंकों के साथ अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.

यह भी पढ़े: शिखर धवन की होगी वापसी या सैम करन ही होंगे कप्तान, पंजाब इस प्लेइंग-XI से राजस्थान को दे सकती है मात

kl rahul IPL 2024 LSG 2024 Sanjiv Goenka