IPL 2024 फाइनल के लिए श्रेयस अय्यर करेंगे KKR की प्लेइंग-XI से छेड़छाड़? इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR vs SRH: IPL 2024 फाइनल के लिए श्रेयस अय्यर करेंगे KKR की प्लेइंग-XI से छेड़छाड़? इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला लीग की दो सबसे तगड़ी और पूर्व में चैंपियन रह चुकी एसआरएच और केकेआर के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 26 मई को खेला जाएगा. लीग स्टेज में केकेआर पहले स्थान पर जबकि एसआरएच दूसरे स्थान पर रही थी.

पहले क्वालिफयार में एसआरएच को हराकर ही केकेआर ने फाइनल में जगह बनाई थी जबकि एसआरएच ने दूसरे क्वालिफायर में आरआर को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. केकेआर से पहला क्वालिफायर हारने वाली पैट कमिंस की एसआरएच जोरदार पलटवार करेगी. ऐसे में आईए देखें कि केकेआर किस प्लेइंग XI के साथ आईपीएल 2024 के फाइनल में उतर सकती है.

KKR vs SRH: केकेआर का संभावित टॉप ऑर्डर

  • केकेआर का टॉप ऑर्डर पूरे टूर्नामेंट में विस्फोटक रहा है. सुनील नरेन और फिल साल्ट ने पूरे टूर्नामेंट में टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है.
  • फिल साल्ट तो इंग्लैंड लौट चुके हैं लेकिन सुनील नरेन से केकेआर एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगी. वहीं साल्ट की जगह प्लेइंग XI में रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ छोटी लेकिन तेज पारी खेली थी.
  • फाइनल में उनसे भी केकेआर तेज और मजबूत शुरुआत चाहेगी. तीसरे नंबर पर वेंकटेश अय्यर और चौथे नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर पारी को मजबूती देंगे.
  • दोनों ने पिछले मैच में तूफानी अर्धशतक ठोका था. बता दें कि सुनील नरेन ने 14 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 179 से उपर की स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए हैं. अय्यर ने 14 मैचों में 345, वेंकटेश ने 14 मैच में 318 रन बनाए हैं.

KKR vs SRH: केकेआर का संभावित मीडिल ऑर्डर

  • केकेआर के लिए पांचवें नंबर रिंकू सिंह, छठे नंबर पर आंद्रे रसेल, 7 वें नंबर पर रमनदीप सिंह बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. केकेआर का टॉप ऑर्डर ने पूरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है.
  • इसलिए इन तीनों बल्लेबाजों को ज्यादा मौका नहीं मिला है. लेकिन जो भी मौके मिले हैं उसमें इन तीनों ने अच्छी और तेज पारियां खेली हैं खासकर रसेल और रमनदीप ने. रसेल ने 14 मैच में 222 रन बनाए हैं.

KKR vs SRH: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • केकेआर अपनी प्लेइंग XI में बतौर तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को मिलेगा. वहीं स्पिनर के रुप में वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है.
  • इन चारों गेंदबाजों का पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है. वरुण ने 14 मैचों में 20, हर्षित राणा ने 12 मैचों में 17, स्टॉर्क ने 13 मैचों में 15 और वैभव अरोड़ा ने 9 मैचों में 10 विकेट लिए हैं.
  • सीजन के टॉप 20 गेंदबाजों में नरेन, रसेल, वरुण, स्टॉर्क, राणा के रुप में 5 गेंदबाज मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- भारत का फिर टूटेगा दिल, ट्रेविस हेड ने T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को दी चुनौती

KKR vs SRH: ये विदेशी बना सकते हैं KKR को चैंपियन

  • फाइनल मैच में केकेआर को सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और मिचेल स्टॉर्क से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. ये खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन रहे हैं.
  • सुनील नरेन आईपीएल 2024 के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर हैं. वे 482 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट ले चुके हैं. वहीं आंद्रे रसेल ने भी 14 मैच में 222 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट लिए हैं.
  • फाइनल में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन को दोहराया तो केकेआर को जीतने से कोई नहीं रोक सकता.
  • वहीं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस टूर्नामेंट में हर मैच के साथ बेहतर हुए हैं. वे बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और पहले क्वालिफायर में प्लेयर ऑफ द मैच बन दिखा चुके हैं कि वे क्या कर सकते हैं.
  • इसके अलावा फाइनल में वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा पर भी नजर रहेगी.

KKR vs SRH: KKR की संभावित प्लेइंग XI

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टॉर्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढे़ं- आखिर चंद महीने में ऐसा क्या हुआ, जो नफरत में बदल गया हार्दिक पांड्या और नताशा का प्यार? जानिए क्यों तलाक तक पहुंची बात

shreyas iyer pat cummins kkr SRH KKR vs SRH IPL 2024