'मैं धोनी-कोहली से सीख रहा हूं', मैन ऑफ द मैच बने जोस बटलर ने बयान से जीता दिल, भारतीयों को गुरू बता लूट ली महफिल

Published - 17 Apr 2024, 04:41 AM

kkr vs rr ipl 2024 match man of the match jos buttler said he is learning from virat kohli ms dhoni

जोस बटलर (Jos Buttler) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में एक यादगार नाबाद शतकीय पारी खेली. उन्होंने 223 रनों का विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 60 गेंदों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 107 रनों की मैच विनिंग पारी खेल कोलकाता के जबड़े से जीती हुई बाजी छीन ली. उनकी इसी पारी ने राजस्थान को अंतिम ओवर में वो जीत दिलाई जिसकी उम्मीद 10 ओवर में पिंक आर्मी छोड़ चुकी थी. आरआर की इस जीत के हीरो रहे जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इसके बाद उन्होंने प्रेजेंटशन में अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी.

जीत के बाद Jos Buttler ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

  • आईपीएल 2024 का 31 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन में खेला गया. इस मैच में नाबाद शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को अकेले अपने दम पर बटलर ने जीत दिलाई.
  • दूसरी छोर से विकेटों का पतन जारी था. लेकिन, उन्होंने संयम दिखाया और खुद पर विश्वास रखा. जिसकी वजह से राजस्थान को जीत नसीब हुई. अगर जोस भी होश खो देते तो आरआर को हार का सामना करना पड़ा सकता था.
  • लेकिन, बटलर पिच पर खूंटा गांड़ खड़े हो गए थे. उन्होंने अपनी टीम को जिताकर ही वापल लौटे. मैच के बाद मिले मैन ऑफ द मैच पर खुशी जाहिर करते हुए जोस बटलर ने कहा,

''मैंने खुद पर विश्वास रखा जो आज की सबसे बड़ी सफलता थी. कई बार ऐसा लगा कि मैं लय के लिए थोड़ा संघर्ष कर रहा हूं. दरअसल मैं गोल्फ देख रहा था और मैंने मैक्स होम्स नामक एक व्यक्ति को देखा. जब भी नकारात्मक विचार आते हैं तो मैं बिल्कुल विपरीत सोचता हूं और सपने देखने का साहस करता हूं.

जिससे मुझे आत्मविश्वास मिला. कभी-कभी आप निराश होते हैं या आप खुद से सवाल कर रहे होते हैं. मैं खुद को समझाने की कोशिश कर रहा था कि सब ठीक है. चलते रहो, तुम अपनी लय वापस पा लोगे और शांत रहने की कोशिश करो. पूरे आईपीएल में कई बार आप अजीब चीजें होते देखी हैं.''

''मैंने धोनी और कोहली को ऐसा करते देखा है''

  • आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने कई मैच विनिंग पारियां खेली है. वह मुश्किल परिस्थियों मेंअपना विकेट नहीं गंवाते और अंत टिके रहे हैं.
  • विराट-धोनी अंत टीम को जिताने का माद्दा रखते हैं. केकेआर के खिलाफ जुझारू पारी खेलने के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

''धोनी और कोहली जैसे लोग, जिस तरह से वे अंत तक टिके रहते हैं और विश्वास बनाए रखते हैं, आपने इसे आईपीएल में कई बार देखा है और मैं भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहा था. यह कुछ ऐसा है जो कुमार संगकारा ने मुझे बहुत बताया है हमेशा एक छोटा सा ब्रेकिंग प्वाइंट होता है.

जब आप अपना सर्वश्रेष्ठ महसूस नहीं कर रहे हों तो सबसे बुरी चीज जो आप कर सकते हैं खेल पर बने रहने की कोशिश करें. जब आप अंत में आउट नहीं होते हैं तो अपनी टीम को बड़े रन-चेज़ में जीतते हुए देखना, खासकर आखिरी गेंद पर, बहुत संतोषजनक होता है.''

कुछ ऐसी रही जोस बटलर की पारी

  • केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए थे. जिसके जवाब में राजस्थान को शुरूआत अच्छी नहीं मिली. नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. आरआर 100 रन के स्कोर पर अपने 4 बड़े विकेट गंवा चुकी थी.
  • लेकिन, दूसरी ओर जोस बटलर (Jos Buttler) टिके रहे. उन्होंने विकेट गिरने पर ओवर रन रेट को हावी नहीं होने दिया. वह हर ओवर में चौका छक्का बटोरते रहे. उन्होंने 60 गेंदों में 107 रन बनाए.
  • उनकी इस पारी में 9 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले. बता दें कि यह उनका आईपीएल 2024 का दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने आरसीबी के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़े: विराट को टक्कर देने ऑरेंज कैप की रेस में सुनील नरेन की एंट्री, तो चहल के सिर सजी पर्पल टोपी, देखिए टॉप-5 लिस्ट

Tagged:

KKR vs RR Virat Kohli jos buttler MS Dhoni IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.