ऋषभ पंत की इस गलती ने दिल्ली को दिया हार का दर्द, फिल सॉल्ट ने छिड़का जख्मों पर नमक, 7 विकेटों से जीता KKR

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR vs DC: ऋषभ पंत की इस गलती ने दिल्ली को दिया हार का दर्द, फिल सॉल्ट ने छिड़का जख्मों पर नमक, 7 विकेटों से जीता KKR

सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के खिलाफ आईपीएल 2024 की अपनी छठी जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीजन का 47वां मुकाबला खेला गया। कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जोकि पूरी तरह से गलत साबित हुआ। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते डीसी ने 154 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs DC) ने 16.3 ओवर में 157 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर 7 विकेट से मैच में विजयी परचम लहराया।

KKR vs DC: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए दिल्ली की टीम

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम ने पावरप्ले में ही अपने तीन विकेट खो दिए। वैभव अरोड़ा ने दूसरे ओवर में पृथ्वी शॉ (13) और चौथे ओवर में शाई हॉप (12) को पवेलीयन वापिस भेजा।
  • तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क ने जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क का विकेट झटका। अभिषेक शर्मा ने 18 रन की पारी खेलते हुए कई शानदार शॉट्स जड़े। लेकिन 6.4 ओवर में हर्षित राणा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर इस पारी का अंत किया।
  • अक्षर पटेल और ऋषभ पंत 25 रनों की साझेदारी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के स्कोर को आगे बढ़ाया। हालांकि, तभी श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजी में बदलाव किया और वरुण चक्रवर्ती के हाथ में बॉल थमाया।

कुलदीप यादव ने बचाई DC की लाज

  • वरुण चक्रवर्ती ने ऋषभ पंत को श्रेयस अय्यर के हाथों आउट करवाया। वह 20 गेंदों में 27 रन का ही योगदान दिया। यह विकेट गिर जाने के बाद एक बार फिर दिल्ली के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
  • ऐसे में कुलदीप यादव ने एक छोर पर डटे रहकर बल्लेबाजी की और बड़े-बड़े शॉट खेलते हुए 35 रन बनाए। 15.5 ओवर में हर्षित राणा द्वारा मिले जीवनदान का उन्होंने बखूबी फायदा उठाया और डीसी के स्कोर को 134 तक पहुंचा दिया।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs DC) की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट झटकी। वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने दो-दो सफलता हासिल की। मिचल स्टार्क और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट निकाली।

KKR vs DC: कोलकाता ने दर्ज की जीत

  • दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs DC) ने 157 रन जड़कर 7 विकेट से मैच पर कब्जा किया। फिल सॉल्ट ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
  • उन्होंने 206 के स्ट्राइक रेट से 33 गेंदो में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। उनकी सुनील नरेन के साथ 79 रन की साझेदारी हुई, जिसका अंत अक्षर पटेल ने किया। उन्हें कोलकाता ने पहले विकेट के रूप में खोया। उनके बल्ले से 10 गेंदों पर 15 रन निकले।
  • रिंकू सिंह भी 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। अंत में श्रेयस अय्यर (33) और वेंकटेश अय्यर (26) ने 57 रन की साझेदारी कर कोलकाता की झोली में जीत डाल दी। दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल ने दो विकेट झटली, जबकि लिज़ाड विलियम्स ने विकेट ली।

ऋषभ पंत की गलती

  • ऋषभ पंत ने कोलकाता के खिलाफ कप्तानी में ढील बरती, सबसे पहले तो उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला कर लिया। जबकि ईडन गार्डन्स पर चेज करने वाली टीम को अतिरिक्त फायदा मिलता है। इसके बाद उन्होंने स्पिन गेंदबाजों को अटैक में लाने में देरी कर दी। 6 ओवर में केकेआर 79 रन बना चुकी थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

rishabh pant KKR vs DC IPL 2024 KKR vs DC IPL 2024