New Update
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में KKR की टीम ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 18 रनों से धूल चटा दी. इस मैच में मिली जीत के बाद केकेआर के खिलाड़ियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जबकि केकेआर की शेयर होल्डर चूही चावला और अनन्या पांडे भी अपने आप को रोक नहीं पाई और जमकर सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
KKR ने मुंबई को 18 रन से दी शिकस्त
- IPL 2024 का 60वां मुकाबला के कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के बीच खेला गया. बारिश की वजह से इस मैच में देरी हुई. जिसकी वजह अंपयार को मैच को 16-16 ओवरों का करना पड़ा. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने 42 रनों की सर्वाधिक पारी खेली.
- वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई. ईशान किशन और रोहित शर्मा ने शुरूआत अच्छी दिलाई. लेकिन, मध्य क्रम एक बार फिर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. जिसकी मुंबई इस मैच में 138 रन ही बना और 18 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.
प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
- मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी. उनके पास अपनी हार की छवि को सुधार और अंक तालिका में अपनी पोजिशन को सुधार करने का मौका था. लेकिन, मुंबई ने इस सीजन में हारने की कसम खाई है.
- इस सीजन टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनीं. जबकि KRR की टीम 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्लालीफाई करने वाली IPL 2024 में पहली टीम बन गई है. अंक तालिका में उनके नाम के आगे ऑफिशियली Q लग चुका है.
जीत के जश्न में डूबी केकेआर की टीम
- मुंबई इंडियंस को हराने के बाद के खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. भला जीत को सेलिब्रेट करे भी क्यों ना. आईपीएल की 10 धाकड़ टीमों को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. इस मैच मिली जीत के बाद प्लेयर्स ने एक दूसरे को गले लगातर बधाई दी.
- जबकि VVIP बॉक्स में अपने रिलेटिव के साथ मैच का आनंद ले रही चूही चावला भी जमकर चीयर करते हुए नजर आई.
- KKR के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद उनकी खुशी देखती बनती है. इस दौरान अनन्य पांडे भी पूरे जोश और उत्साह में नजर आई. चूही चावला और अनन्य पांडे ने उछल-उछल कर जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
KKR INTO THE PLAY-OFFS. 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 11, 2024
- FIRST TEAM IN IPL 2024, Iyer & Gambhir making KKR unbeatable.pic.twitter.com/XehCykryE3
यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद इन 3 क्रिकेट सितारों का संन्यास लेना तय! एक भारतीय तो पहले ही कर चुका है ऐलान