जय शाह से मीटिंग में भिड़ गईं काव्या मारन, IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रख दी ये 4 बड़ी शर्तें

Published - 01 Aug 2024, 06:19 AM

kavya-maran clashed with Jay shah in the meeting laid these 4 big conditions for ipl-2025 mega aucti...

आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले आयोजित होने वाली मीटिंग का समापन्न हो गया है। 31 जुलाई को बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी के मालिकों के बीच जारी बैठक का आखिरी दिन था। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं, कुछ फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई के सामने एक नया प्रस्ताव रखा।

इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा नीलामी के लिए पांच नियमों में बदलाव का सुझाव दिया है। तो आइए जानते हैं कि आगामी मेगा ऑक्शन के लिए काव्या मारन की क्या-क्या शर्तें हैं।

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए काव्या मारन ने बीसीसीआई के सामने रखी ये 4 शर्तें

  • बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा नीलामी के लिए कोई भी फैसला लेना से पहले फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ एक बैठक आयोजित की थी। इस दौरान सभी मालिकों ने भारतीय बोर्ड के सामने अपने-अपने दिलों की बात रखी।
  • इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने भी बीसीसीआई के सामने अपना सुझाव रखा है। उन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के चार नियमों में बदलाव करने की बात की है।
  • क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद की प्रमोटर ने सात खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मांगी है। यदि यह संभव नहीं है तो उन्होंने विकल्प के तौर पर आरटीएम का विकल्प मांगा है।

IPL 2025 के लिए 7 खिलाड़ियों को रिटेन करने की हुई मांग

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा कि विदेशी, भारतीय या अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने पर लिमिट नहीं होने चाहिए। साथ ही SRH पांच साल बाद मेगा ऑक्शन आयोजित करने पर भी सहमत हो गया है।
  • “अतीत में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि जब रिटेंशन राशि कम लगने पर खिलाड़ी ने नीलामी में जाना पसंद किया। ऐसे भी उदाहरण हैं, जहां कई खिलाड़ी चाहते कि वह फर्स्ट रिटेंशन हों।”
  • “ऐसा नहीं होने पर नीलामी में जाना पसंद किया। इससे बचने के लिए, हम खिलाड़ियों को या तो रिटेन करने या आरटीएम का विकल्प दे सकते हैं। इससे खिलाड़ी रिटेंशन प्राइस को लेकर असंतुष्ट नहीं होगा।”

RTM को लेकर हुई बातचीत

  • काव्या मारन ने कहा, “प्रत्येक टीम अलग-अलग तरीके से बनाई गई हैं और हर किसी की ताकत अलग-अलग है। कुछ में मजबूत विदेशी खिलाड़ी हैं, कुछ में मजबूत कैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं और कुछ में मजबूत अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।”
  • “हमारे मामले में, हमारे पास विदेशी खिलाड़ियों का एक मजबूत कोर है। रिटेन किए गए कैप्ड/ अनकैप्ड/विदेशी खिलाड़ियों की संख्या फ्रैंचाइजी के विवेक पर होनी चाहिए।”
  • “उस पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए। उदाहरण के लिए, हम चार विदेशी और दो कैप्ड भारतीय या तीन विदेशी और तीन अनकैप्ड भारतीय वगैरह को रिटेन कर सकते हैं।”

यह भी पढ़ें: IND vs SL सीरीज खत्म होते ही T20 रैंकिंग में भारतीयों का जलवा, सूर्या से लेकर यशस्वी-बिश्नोई ने काट दिया हल्ला

यह भी पढ़ें: रियान पराग पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, ODI सीरीज से हुए बाहर, रातोंरात गंभीर ने भारत से बुलाया रिप्लेसमेंट

Tagged:

jay shah ipl kavya maran bcci IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.