"मुझे यकीन नहीं हो रहा", 33 गेंदों में 85 रन की पारी खेल जितेश शर्मा ने कही दिल की बात, क्वालीफायर-1 में जाने पर दिया बयान
Published - 28 May 2025, 12:16 AM | Updated - 28 May 2025, 12:24 AM

Table of Contents
मंगलवार को जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 70वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 228 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। इसके जवाब में आरसीबी ने 230 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए, जिसके चलते उसने छह विकेटों से मैच पर कब्जा किया। तो आइए जानते हैं कि इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने क्या कहा है?
Jitesh Sharma ने कही दिल छू लेने वाली बात

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का प्रदर्शन कमाल का रहा। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए, जिसकी मदद से टीम 18.4 ओवर में 230 रन बना सकी और छह विकेट से मैच जीत गई। इसके बाद जितेश शर्मा ने अपनी पारी को लेकर कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा है कि उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया,
"मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि मैंने ऐसी पारी खेली है। मैं बस मोमेंट में रहने का प्रयास कर था, सांस लेने का प्रयास कर रहा था। मैं शब्दों में अपनी फ़ीलिंग को बयां नहीं कर पाया। मैंने विराट भाई के आउट होने के बाद मैच को डीप तक ले जाने का प्रयास किया और मैं सफल रहा।"
Jitesh Sharma ने इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़ें कसीदे
जितेश शर्मा ने बताया कि वह जब भी विराट कोहली, क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार को देखते हैं तो उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलता है। उन्होंने कहा,
"आज मेरे ऊपर काफ़ी दबाव था लेकिन मैं इस दबाव का मज़ा ले रहा है। मैं जब विराट भाई, क्रुणाल भाई और भुवनेश्वर भाई को देखता हूं, तो काफ़ी आत्मविश्वास मिलता है। मैं इस मोमेंट को इन्जॉय करने का प्रयास करूंगा। साथ ही चाहूंगा कि रिकवरी काफ़ी अच्छी है।"
Jitesh Sharma ने इस शख्स दिया अपने प्रदर्शन का क्रेडिट
जितेश शर्मा ने कहा कि आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने उन्हें मैच को गहराई तक लेकर जाने को कहा था। कप्तान ने बताया कि,
"मेरे गुरू दिनेश कार्तिक ने मुझे कहा था कि अगर मैं मैच को डीप लेकर जाऊंगा तो मेरे में वह कौशल है कि मैं अपनी टीम को जीत तक लेकर जा सकता हूं। हमारी टीम में कई कई मैच विनर हैं। हमारी टीम हमेशा विश्वास से भरी रहती है। इसी कारण से हम कभी भी हिम्मत नहीं हारते।
यह भी पढ़ें: LSG vs RCB मैच में बेंगलुरु के हाथों लगी छह विकेट से जीत
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table के टॉप-4 में किन टीमों का है राज?