New Update
IPL 2025: आईपीएल 2024 के सफल सीज़न के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की निगाहें आगामी आईपीएल सीज़न पर टिकी हुई हैं. हालांकि आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. कई खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी से रिलीज़ भी होंगे, जबकि कई खिलाड़ियों को रिटेन भी किया जाएगा. सीज़न की शुरुआत से पहले जय शाह ने विदेशी खिलाड़ियों को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने सभी फ्रेंचाइजियों को विदेशी खिलाड़ियों को लेकर सख्ती बरतने की बात कही है.
IPL 2025 से पहले जय शाह ने दिया बड़ा निर्देश
- आगामी आईपीएल सीज़न से पहले जय शाह (Jay Shah)और सभी फ्रेंचाइजियों के बीच मीटिंग हुई थी. जिसमें शाह ने सभी फ्रेंचाइजियों को एक हिदायत दी है.
- टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शाह ने विदेशी खिलाड़ियो को लेकर सख्ती बरतने और बैन करने को कहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार कई फ्रेंचाइजियों ने नीलामी प्रकिया के दौरान विदेशी खिलाड़ियों पर खूब पैसे खर्च किए और उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया. लेकिन ये खिलाड़ी बीच सीज़न में ही आईपीएल छोड़कर चले गए थे.
इन खिलाड़ियों ने छोड़ा था साथ
- आईपीएल 2024 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर और सीएसके की ओर से मोईन अली ने बीच सीज़न ही आईपीएल छोड़ कर टी-20 विश्व कप की तैयारी में इंग्लैंड रवाना हो गए थे.
- इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने ऑक्शन में बिकने के बाद नीजी कारणों से आईपीएल 2024 खेलने से मना कर दिया था.
- हालांकि अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इन खिलाड़ियो के प्रति सख्ती बरतने को कहा है. देखना दिलचस्प होगा कि अब फ्रेंचाइजी क्या फैसला लेती है.
मार्च से हो सकता है आगाज
- रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2024 में मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसमें देश के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी ऑक्शन में हिस्सा लेंगे.
- माना जा रहा है कि कई टीमों के कप्तान भी बदले जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स अपने नए कप्तान की तलाश में है.
- वहीं दूसरी ओर कई बड़े खिलाड़ी भी ऑक्शन में नज़र आ सकते हैं. मैजूदा नियम के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी केवल 4 ही खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है.
ये भी पढ़ें: जिसने तोड़ा था रोहित शर्मा का सपना, उसको गौतम गंभीर ने माना अपना, वर्ल्ड कप हरवाने के बाद दोबारा मौका