ज़ैक फ्रेज़र ने MI के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर रच दिया इतिहास, सहवाग-गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड की नहीं रखी लाज
Published - 27 Apr 2024, 01:52 PM

Table of Contents
Jake Fraser: 27 अप्रैल को दिल्ली कैपटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज़ ज़ैक फ्रेज़र ने कमाल कर दिया. उन्होंने तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश किया और मुंबई के सभी गेंदबाज़ों की खटिया खड़ी कर दी. केवल 15 गेंद में फ्रेज़र ने अर्धशतक पूरा किया और इतिहास रच दिया. उन्होंने अपनी तूफानी पारी के सहारे वीरेंद्र सहवाग और ऐडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया.
Jake Fraser की आई आँधी
- दिल्ली के लिए लगातार ज़ैक फ्रेज़र कमाल की पारी खेल रहे हैं. अब तक खेले गए कई मैच में उनकी ओर से आतिशा पारी देखनो को मिली है.
- उन्होंने मुंबई के खिलाफ केवल 27 गेंद में 84 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके के अलावा 6 छक्के शामिल हैं. इस दौरान घातक बल्लेबाज़ ने 311.11 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
- अपनी पारी की बदौलत उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया,
सहवाग और गिलक्रिस्ट छूटे पीछे
- फ्रेज़र (Jake Fraser) ने पहली ही ओवर में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 19 रन जड़ दिए. इसके साथ ही वे दिल्ली की ओर से पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए.
- उन्होंने सहवाग के पहले ओवर में 18 रन बनाने का रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वहीं पहले नंबर पर पृथ्वी शॉ हैं जिन्होंने दिल्ली की ओर से पहले ओवर में 24 रन बनाए थे.
- वहीं फ्रेज़र ने आईपीएल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया. उन्होंने गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो उन्होंने पावर प्ले के दौरान 74 रन बनाए थे.
- इसके अलावा पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम हैं,जिन्होंने 87 रनों को अपने नाम किया है, जबकि दूसरे नंबर पर ट्रैविड हेड 84 रन के साथ अब तीसरे स्थान पर ज़ैक फ्रेज़र अपना नाम अंकित कर चुके हैं. जबकि चौथे नंबर एडम गिलक्रिस्ट हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज़
15 गेंद - फ्रेजर मैकगर्क बनाम एसआरएच 2024
15 गेंद - फ्रेजर मैकगर्क बनाम एमएआई
17 गेंद - क्रिस मॉरिस बनाम गुजरात लॉयंस 2016
18 गेंद - ऋषभ पंत बनाम एमएआई 2019
18 गेंद - पृथ्वी शॉ बनाम केकेआर 2021
ये भी पढ़ें: IPL 2024: जीत के साथ ही पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ ये खिलाड़ी अचानक लौटा अपने देश
Tagged:
IPL 2024 DC VS MI mi vs dc Jake Fraser