CSK में पड़ी फूट, ऋतुराज गायकवाड़ से छीनी जाएगी कप्तानी? एमएस धोनी ने दे डाली है बड़ी चेतावनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Is there anything wrong going on between MS Dhoni and Ruturaj Gaikwad? Badrinath revealed

MS Dhoni-Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. चेन्नई ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 4 जीते हैं और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. पीली जर्सी वाली टीम शुरुआत में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी.

लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम की कमियां नजर आने लगी है. इसका अंदाजा मैच के नतीजों से लगाया जा सकता है. चेन्नई अपने पिछले दो मुकाबले लगातार हारकर आ रही है. टीम के इस तरह के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एमएस धोनी ने अपनी टीम के कप्तान को चेतावनी दी है, आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है?

MS Dhoni ने Ruturaj Gaikwad को दी चेतावनी

  • मालूम हो कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2024 की शुरुआत में ही सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी. उन्होंने यह जिम्मेदारी युवा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी थी.
  • लेकिन आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में देखा गया कि माही कप्तानी में ऋतुराज से ज्यादा एक्टिव नजर आए.
  • ऐसा नहीं था, ऋतुराज कुछ नहीं करते थे. वो भी कप्तानी करते थे. लेकिन धोनी उनसे ज्यादा एक्टिव दिखे.
  • फिर जैसे-जैसे सीज़न आगे बढ़ा, धोनी ने कप्तानी की सारी ज़िम्मेदारियां ऋतुराज को सौंप दी. लेकिन इसके बाद युवा खिलाड़ी की कप्तानी पर सवाल उठने लगे.
  • खासकर तब जब सीएसके को एलएसजी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में सीएसके के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने दावा किया है कि लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने टीम के नए कप्तान को चेतावनी दी है.

एस बद्रीनाथ ने किया खुलासा

  • एस बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया कि सीएसके टीम के सूत्रों ने उन्हें बताया है कि गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एलएसजी के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी में बदलाव करने के लिए 'कैप्टन कूल' (MS Dhoni) से सलाह मांगी थी.
  • हालांकि उन्होंने इसके लिए हरी झंडी दे दी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह भविष्य में उनसे कुछ न पूछें और मैदान पर अपने सभी फैसले खुद लें.

ऋतुराज की कप्तानी की हो रही आलोचना

  • आपको बता दें कि एलएसजी के खिलाफ मथिशा पथिराना के अलावा कोई भी गेंदबाज अपना पूरा ओवर नहीं फेंक सका.
  • दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन उन्हें सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला.
  • उन्होंने अपने दो ओवर के स्पेल में 11 रन देकर एक विकेट लिया था. लेकिन, हैरानी इस बात पर हुई कि उन्हें इसके बाद एक भी  ओवर नहीं दिया गया. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का ये फैसला बेहद चौंकाने वाला था.
  • यही वजह थी कि उनकी कप्तानी कि आलोचना हो रही है. गौरतलब है कि इस मैच में एलएसजी के लिए मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद शतकीय पारी खेली, जिसके कारण सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: संजू-केएल बाहर, गिल और यश दयाल को मौका, जहीर खान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम

MS Dhoni Ruturaj Gaikwad CSK vs LSG S Badrinath