IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है. 26 मई को खेले जाने वाले फाइनल के साथ ही 17 वां सीजन समाप्त हो जाएगा. फाइनल मुकाबला केकेआर और एसआरएच के बीच चेन्नई में खेला जाना है. आईपीएल का 17 वां सीजन (IPL 2024) कई मायने में काफी यादगार रहा है.
हर साल की तरह युवा खिलाड़ियों ने इस सीजन में भी अपना जलवा बिखेरा ही है इस सीजन में रनों का अंबार भी लगा है. पंजाब किंग्स ने जहां सर्वाधिक रन चेज का रिकॉर्ड बनाया वहीं एसआरएच ने एक पारी में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड बनाया. साथ ही ये सीजन एक ऐसे सीजन के रुप में भी रहा जिसने कई पुराने खिलाड़ियों के करियर में नई जान फूंकी है. आईए ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं...
ईशांत शर्मा
- सीनियर गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. मौजूदा परिस्थितियों में टीम में उनकी वापसी काफी मु्श्किल नजर आ रही है.
- आईपीएल में भी उन्हें एक ऐसे गेंदबाज के रुप में नहीं देखा जाता जिस पर कोई टीम बहुत ज्यादा भरोसा करे. दिल्ली कैपिटल्स ने भी उन्हें पहली प्राथमिकता के आधार पर नहीं खरीदा था लेकिन ईशांत ने जो भी मौके इस टीम को मिले हैं उसका फायदा उठाया है.
- 2023 में अच्छे प्रदर्शन के बाद इस गेंदबाज का प्रदर्शन 2024 (IPL 2024) में भी अच्छा रहा है और मेगा ऑक्शन में उन पर सबकी नजरे रहेंगी.
- ईशांत शर्मा ने 9 मैच में 27 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके हैं और डीसी को कई मैच में जीता दिलाई है.
मनीष पांडे
- मनीष पांडे (Manish Pandey) भारत के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक जड़ा था. शतक के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी और सभी फ्रेंचाइजियों में उन्हें खरीदने की होड़ भी बढ़ी.
- केकेआर और एसआरएच के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. भारतीय टीम से बाहर चल रहे मनीष का पिछले 5 साल में आईपीएल करियर भी अच्छा नहीं रहा है.
- वे पिछले 5 साल में डीसी, एलएसजी और केकेआर के बीच घूमते रहे हैं. उन्हें मौके कम मिले हैं और टीमें उन्हें रिलीज करती रही हैं.
- आईपीएल 2024 में मनीष पांडे को दूसरे राउंड में केकेआर ने उनके बेस प्राइस पर खरीदा था. केकेआर में भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले.
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सिर्फ 1 मैच उन्हें खेलने को मिला जिसमें उन्होंने 42 रन की पारी खेल ये बताया कि उनमें क्षमता है. अगर मौका मिले तो अभी भी कमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- NED vs IRE: 161 रन का लक्ष्य देख नीदरलैंड के फूले हाथ-पांव, आयरलैंड ने छठे टी20 मैच में थमाई शर्मनाक हार
संदीप शर्मा
- संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) की आईपीएल में आरआर के साथ जर्नी काफी रोचक रही है. संदीप नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.
- प्रसिद्ध कृष्णा की इंजरी की वजह से उन्हें आरआर ने मौका मौका दिया. शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी से टीम का उनपर किया गया भरोसा कायम रखा.
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) में प्रदर्शन की बात करें तो 11 मैच में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं. इस प्रदर्शन ने उनके करियर को संजीवनी दी है और आईपीएल 2025 के होने वाले मेगा ऑक्शन में उनपर नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के कंगाल होने की आई नौबत, अगर पत्नी से हुआ तलाक, तो देनी होगी 70% से ज्यादा संपत्ति