IPL 2024 Points Table: SRH की जीत ने CSK को टॉप-4 से किया बाहर, RR की हार से पॉइंट्स टेबल में मच गया हाहाकार
IPL 2024 Points Table: SRH की जीत ने CSK को टॉप-4 से किया बाहर, RR की हार से पॉइंट्स टेबल में मच गया हाहाकार

IPL 2024 Points Table: 2 मई यानी वीरवार को आईपीएल 2024 का 50वां मुकाबला खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह भिड़ंत हुई। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पैट कमिंस की टीम ने 202 रन का टारगेट सेट किया, जिसको संजू सैमसन की सेना हासिल करने में कामयाब रही। यह मैच जीत जाने के बाद SRH को आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में काफी फायदा हुआ है। 

IPL 2024 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा झटका 

  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला जीत जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में फायदा हुआ है। हालांकि, इसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को नुकसान झेलना पड़ा।
  • दरअसल, अब उसके खाते में 12 अंक दर्ज हो गए हैं। इसी के साथ हैदराबाद चौथे पायदान पर चली गई। वहीं, अब सीएसके पांचवें स्थान पर आ गई है। मैच गंवाने के बाद भी राजस्थान को कोई झटका नहीं लगा है।
  • क्योंकि आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में उसके खाते में सर्वाधिक 16 रन हैं। दूसरे पायदान पर 12 रन के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूद है। छठे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स का कब्जा है।
  • पंजाब किंग्स की टीम सातवें स्थान की मालकिन है। पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) के बॉटम-3 में गुजरात टाइटंस है। नौवें और दसवें नंबर पर क्रमशः मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु है।

राजस्थान रॉयल्स ने गंवाया मैच 

  • SRH vs RR मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ टीम के स्कोर को 201 तक पहुंचा दिया।
  • ट्रेविस हेड ने 58 रन और नीतीश कुमार रेड्डी ने 76 रन की पारी खेली। दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
  • लेकिन यशस्वी जायसवाल और रियान पराग के अर्धशतक की मदद से टीम ने स्कोरबोर्ड पर 200 रन लगा दिए। इसके बवाजूद उसको एक रन से हार झेलनी पड़ी। RR की इस जीत के हीरो ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी और भुवनेश्वर कुमार रहे।

यहां देखिए IPL 2024 Points Table 

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 RR 10 8 2 0.622 16
2 KKR 9 6 3 1.096 12
3 LSG 10 6 4 0.094 12
4 SRH 10 6 4 0.072 12
5 CSK 10 5 5 0.627 10
6 DC 11 5 6 -0.442 10
7 PBKS 10 4 6 -0.062 8
8 GT 10 4 6 -1.113 8
9 MI 10 3 7 -0.272 6
10 RCB 10 3 7 -0.415 6

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां