मुंबई की जीत से LSG समेत इन 3 टीमों की आई जान में जान, तो CSK की राह हुई आसान, टॉप-4 में जाने के बदले समीकरण

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: मुंबई की जीत से LSG समेत इन 3 टीमों की आई जान में जान, तो SRH हुई परेशान, टॉप-4 में जाने के बदले समीकरण

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर हुई। मुंबई के होम ग्राउंड पर यह मैच खेला गया, जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने 174  रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। नतिजन, इस मुकाबले में SRH को 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में आइए जानते हैं कि मैच के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में क्या बदलाव हुए हैं?

IPL 2024 Points Table के टॉप-4 का बदला समीकरण

  •  MI vs SRH मैच के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतकर मुंबई इंडियंस ने दो अंक का इजाफा कर लिया है।
  • उसके खाते में अब आठ अंक दर्ज हो गए हैं। हालांकि, इससे उसको कोई फायदा नहीं होने वाला है। क्योंकि वो आईपीएल 2024 से लगभग बाहर हो चुकी है। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स को फायदा हुआ है।
  • दरअसल, हैदराबाद के अलावा इन दोनों टीमों के पास भी 12-12 अंक है। अगर अब ये दोनों टीमें अपने बाकी बचे तीन मैच जीत लेती हैं तो बेहतर रन रेट के कारण SRH से आगे निकल जाएंगी।
  • नजर डाले आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में अन्य टीमों की हालत पर तो पहले पायदान पर श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स काबिज है। उसने 11 में से आठ मैच जीतकर प्लेऑफ़ में अपनी दावेदारी मजबूत की है।
  • वहीं, दूसरे स्थान की मालकिन राजस्थान रॉयल्स ने भी मौजूदा सीजन में लाजवाब प्रदर्शन किया है। लेकिन नेट रन रेट कोलकाता से कम होने की वजह से उसको दूसरे पायदान पर रहना पड़ा है।

टॉप-1 पर मौजूद है यह टीम

  • पांचवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स का कब्जा है। ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स छठे स्थान पर मौजूद है। सातवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का कब्जा है। पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर है।
  • नौवें पायदान पर शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस है। ऐसा पहली बार हुआ है जब GT प्लेऑफ़ ऑफ की रेस से पिछड़ी हुई है। क्योंकि पिछले दो सीजन में वह फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी।
  • मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद टीम 174 रन का टारगेट सेट कर सकी।
  • ट्रेविस हेड और कप्तान पैट कमिंस के अलावा किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जवाब में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने 102* रन बनाए और सात विकेट से मैच अपने नाम किया।

 ऐसी नजर आ रही है IPL 2024 Points Table

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 KKR 11 8 3 1.453 16
2 RR 10 8 2 0.622 16
3 CSK 11 6 5 0.700 12
4 SRH 11 6 5 -0.065 12
5 LSG 11 6 5 -0.371 12
6 DC 11 5 6 -0.442 10
7 RCB 11 4 7 -0.049 8
8 PBKS 11 4 7 -0.187 8
9 MI 12 4 8 -0.212 8
10 GT 11 4 7 -1.320 8

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma hardik pandya IPL 2024 IPL 2024 Points Table