IPL 2024 Points Table: KKR ने हिलाया RR का किला, तो CSK-LSG की बदली जगह, टॉप-4 में अब इन टीमों का दबदबा
IPL 2024 Points Table: KKR ने हिलाया RR का किला, तो CSK-LSG की बदली जगह, टॉप-4 में अब इन टीमों का दबदबा

IPL 2024 Points Table: रविवार को आईपीएल 2024 का डबल हेडर मुकाबले खेले गए। दोपहर में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। इसके बाद शाम में लखनऊ सुपर का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। यह दोनों मैच काफी रोमांचक रहे, जिसकी वजह से आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में भी काफी फेरबदल हुए हैं। जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टॉप-4 में एंट्री हो गई है तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स का किला भेद दिया है। तो आइए डालते हैं एक नजर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल(IPL 2024 Points Table) पर….  

IPL 2024 Points Table में दूसरे स्थान पर पहुंची पंजाब किंग्स

  • इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 26 मई को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है।
  • हालांकि, कुछ टीमों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है। वहीं, रविवार को आईपीएल 2024 के दोहरे मुकाबले खेले गए। दोपहर में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से हुआ, जिसमें उसकी 28 रन से धमाकेदार जीत हुई।
  • यह मैच अपने नाम कर लेने के बाद ऋतुराज गायकवाड की टीम आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। जबकि मैच गंवाकर भी पंजाब किंग्स आठवें पायदान पर मौजूद है।

कोलकाता ने भेदा राजस्थान का किला

  • 5 मई की रात खेले गए आईपीएल 2024 के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को करारी शिकस्त दी। इसी के साथ उसने राजस्थान रॉयल्स का किला भेद दिया।
  • दरअसल, यह मैच अपने नाम कर लेने के बाद केकेआर पहले स्थान पर चली गई, जिसके कारण राजस्थान रॉयल्स को दूसरे पायदान पर खिसकना पड़ा। हालांकि, अब तक कोलकाता भी आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है।
  • बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स की तो उसको पांचवें नंबर पर जाना पड़ा, जिससे फायदा सनराइजर्स हैदराबाद को हुआ। पैट कमिंस की ने चौथे पायदान पर कब्जा कर लिया है।
  • इसके अलावा छठे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है। बैक टू बैक तीन मैच जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु सातवें स्थान पर चली गई है। नौवें नंबर पर गुजरात टाइटंस है। दसवें पायदान पर हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस है।

IPL 2024 Points Table पर डालिए नजर:

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 KKR 11 8 3 1.453 16
2 RR 10 8 2 0.622 16
3 CSK 11 6 5 0.700 12
4 SRH 10 6 4 0.072 12
5 LSG 11 6 5 -0.371 12
6 DC 11 5 6 -0.442 10
7 RCB 11 4 7 -0.049 8
8 PBKS 11 4 7 -0.187 8
9 GT 11 4 7 -1.320 8
10 MI 11 3 8 -0.356 6

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां