CSK की हार बनी दिल्ली के लिए वरदान, तो इन 3 टीमों का हुआ तगड़ा नुकसान, टॉप-4 में अब ये टीमें दावेदार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: CSK की हार बनी दिल्ली के लिए वरदान, तो इन 3 टीमों का हुआ तगड़ा नुकसान, टॉप-4 में अब ये टीमें दावेदार

IPL 2024 Points Table: एक मई को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 49वें मैच का गवाह बना, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच काफी दिलचस्प रहा। ऋतुराज गायकवाड और सैम करन की टीम ने जीत दर्ज करने के लिए एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी। वहीं, इस मैच के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table)  की स्थिति बदली नजर आ रही है।

IPL 2024 Points Table में हुआ बदलाव

  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को मिली जीत से आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में हलचल मच गई है। दरअसल, बैक टू बैक दो मैच अपने नाम करने के बाद पंजाब सातवें स्थान पर चली गई है।
  • इसकी वजह से गुजरात टाइटंस को आठवें पायदान पर जाना पड़ा। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की हार ने दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ़ के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। दरअसल, ऋषभ पंत की टीम अगर अपने शेष मैच में धमाकेदार जीत हासिल कर लेती है तो वो प्लेऑफ़ में जा सकती है।
  • हालांकि, चेन्नई के पास भी प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने का मौका है। सीएसके, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स ने दस-दस अंक के साथ अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में जाम किया हुआ है।
  • वहीं, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के नाम आठ अंक है। जबकि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु तीन जीत ही हासिल कर पाई है। इसलिए उनके लिए नॉकआउट राउंड में जाने किसी चमत्कार से कम नहीं है।

पंजाब ने दर्ज की सीजन की चौथी जीत

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम यह स्कोर बनाने में सफल रही।
  • उनके बल्ले से 48 गेंदों पर 62 रन निकले। दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई पंजाब किंग्स ने 17.5 ओवर में ही 163 रन बना डाले और सात विकेट से मैच पर कब्जा किया। जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो की पारी के बूते टीम मैच पर कब्जा कर सकी है।

IPL 2024 Points Table पर डालिए नजर:

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 RR 9 8 1 0.694 16
2 KKR 9 6 3 1.096 12
3 LSG 10 6 4 0.094 12
4 CSK 10 5 5 0.627 10
5 SRH 9 5 4 0.075 10
6 DC 11 5 6 -0.442 10
7 PBKS 10 4 6 -0.062 8
8 GT 10 4 6 -1.113 8
9 MI 10 3 7 -0.272 6
10 RCB 10 3 7 -0.415 6

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni Ruturaj Gaikwad CSK vs PBKS IPL 2024