IPL 2024 Points Table: LSG ने CSK को टॉप-4 से किया बाहर, पॉइंट्स टेबल में अचानक मच गया हाहाकार, अब इस पोजिशन पर है चेन्नई
IPL 2024 Points Table: LSG ने CSK को टॉप-4 से किया बाहर, पॉइंट्स टेबल में अचानक मच गया हाहाकार, अब इस पोजिशन पर है चेन्नई

IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। मंगलवार को लीग स्टेज का 39वां मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। चेपोक में खेला गया यह मैच काफी दिलचस्प रहा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड और शिवम दुबे की तूफ़ानी पारी की मदद से 211 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में एलएसजी 213 रन बनाने में सफल रही और मुकाबला जीत गई, जिसके बाद उसको आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में फायदा हुआ।

IPL 2024 Points Table में चेन्नई को हुआ नुकसान

  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर लेने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में काफी फायदा हुआ है। दरअसल, यह केएल राहुल एंड कंपनी की इस सीजन पांचवीं जीत है।
  • इसी के साथ उनके अंक तालिका में 10 दस अंक हो गए और वो चौथे स्थान पर चली गई। हालांकि, इससे सबसे ज्यादा पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में नुकसान चेन्नई सुपर किंग्स को हुआ।
  • मैच हारने के बाद न सिर्फ उनके नेट रन रेट में गिरावट आई बल्कि उन्हें पांचवें स्थान पर खिसकना पड़ा और वो टॉप-5 से बाहर हो गई। लिहाजा, प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने के लिए उसको लखनऊ से बेहतर प्रदर्शन करना होगा, ताकि वो टॉप-4 में अपनी जगह कायम रख सके।

ऐसा रहा CSK vs LSG मैच का हाल

  • मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 210 रन बनाए।
  • कप्तान ऋतुराज गायकवाड और शिवम दुबे के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। जहां रवींद्र जडेजा,अजिंक्य रहाणे और डेरील मिचेल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे तो वहीं ऋतुराज गायकवाड ने 60 गेंदों पर 108 रन की नाबाद पारी खेली।
  • जबकि शिवम दुबे 27 गेंदों पर 66 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन मार्कस स्टॉइनिस ने 63 गेंदों पर 124 रन की यादगार पारी खेल चेन्नई के झबड़े से जीत छिन ली।
  • उन्होंने अंत तक एलएसजी को मैच में बनाए रखा, जिसके चलते टीम ने 20 ओवर में 213 रन बनाए और छह विकेट से मैच पर कब्जा किया। हालांकि, इस बीच उन्हें निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा का भी साथ मिला।

यहां देखिए IPL 2024 Points Table का हाल:

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 RR 8 7 1 0.698 14
2 KKR 7 5 2 1.206 10
3 SRH 7 5 2 0.914 10
4 LSG 8 5 3 0.148 10
5 CSK 8 4 4 0.415 8
6 GT 8 4 4 -1.055 8
7 MI 8 3 5 -0.227 6
8 DC 8 3 5 -0.477 6
9 PBKS 8 2 6 -0.292 4
10 RCB 8 1 7 -1.046 2

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां