दिल्ली की जीत ने मुंबई समेत इन 3 टीमों का किया नुकसान, पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, अब ये 4 टीमें हैं आगे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: दिल्ली की जीत ने मुंबई समेत इन 3 टीमों का किया नुकसान, पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, अब ये 4 टीमें हैं आगे

IPL 2024 Points Table: सोमवार को आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद ऋषभ पंत की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस 220 रन बनाने में सफल रही। मुकाबला जीतकर दिल्ली आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में छठे स्थान पर चली गई।

DC की जीत से IPL 2024 Points Table में उलटफेर 

  • DC vs GT मैच के बाद अगर नजर डाली जाए आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) पर तो इसमें काफी बदलाव देखने को मिले हैं। दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबला अपने नाम कर लेने के बाद दो टीमों को तगड़ा झटका लगा है।
  • दरअसल, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम की यह मौजूदा सीजन में चौथी जीत है। इसी के साथ डीसी अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। इसकी वजह से गुजरात टाइटंस को सातवें पायदान पर जाना पड़ा। जबकि हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस आठवें नंबर पर चली गई है।
  • इसके अलावा आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) के टॉप-1 पर सात मैच जीतने वाले राजस्थान रॉयलस है। कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे पायदान पर विराजमान है। सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरे नंबर पर कब्जा है। चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स मौजूद है।

दिल्ली ने जीता DC vs GT मैच 

  • मैच की बात की जाए तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स की तूफ़ानी पारी के बूते टीम चार विकेट के नुकसान पर 224 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में सफल रहे।
  • जहां अक्षर पटेल (66) और ऋषभ पंत (88) ने अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने सात गेंदों पर 26 रन जड़कर सनसनी मचा दी। जवाबी पारी में गुजरात टाइटंस ने 220 रन बनाए और चार रन से मैच हार गई।
  • डेविड मिलर (55), राशिद खान (21) और साई सुदर्शन (65) के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला, जिसकी वजह से टीम को मैच गंवाना पड़ा। कप्तान शुभमन गिल भी 6 रन ही बना सके।

IPL 2024 Points Table पर डालिए नजर:

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 RR 8 7 1 0.698 14
2 KKR 7 5 2 1.206 10
3 SRH 7 5 2 0.914 10
4 LSG 8 5 3 0.148 10
5 CSK 8 4 4 0.415 8
6 DC 9 4 5 -0.386 8
7 GT 9 4 5 -0.974 8
8 MI 8 3 5 -0.227 6
9 PBKS 8 2 6 -0.292 4
10 RCB 8 1 7 -1.046 2

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

rishabh pant shubman gill dc vs gt IPL 2024 Points Table