RCB को अब सिर्फ ये भारतीय कप्तान ही जीता सकता है IPL ट्रॉफी, अगले साल खत्म कर देगा इंतजार

Published - 30 May 2024, 11:14 AM

If Rohit Sharma plays for RCB then they can become champion in IPL 2025

RCB: 17 साल से ट्रॉफी का सूखा झेल रही आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 भी निराशाजनक रहा. टीम ने जैसे तैसे प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई. लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में भी आरसीबी अपना ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं कर सकी.

हालांकि एक भारतीय कप्तान है जो आरसीबी के 17 साल के सूखे को खत्म कर सकता है. आईपीएल 2025 में अगर ये खिलाड़ी बतौर कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू में शामिल हो जाता है, तो चमत्कार हो सकता है. इसके पीछे क्या है वजह और कौन है ये खिलाड़ी, जानते हैं?

ये खिलाड़ी जिता सकता है RCB को खिताब

  • दरअसल आरसीबी (RCB)के लिए पिछले 17 सालों में कई दिग्गज खिलाड़ियो ने कप्तानी की. लेकिन कोई भी इस टीम को चैंपियन नहीं बना पाया.
  • हालांकि रोहित शर्मा इस टीम को चैंपियन बना सकते हैं. दरअसल रोहित मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने वाले हैं. ऐसी पूरी आशंका है.
  • अगर वे मुंबई का साथ छोड़कर आईपीएल ऑक्शन में आते हैं और आरसीबी उन्हें अपने खेमें में बतौर कप्तान जोड़ने में कामयाब होती है तो रोहित आरसीबी की किस्मत पलट सकते हैं.

मुंबई का साथ छोड़ने के लिए तैयार

  • आईपीएल 2024 सीज़न से पहले ही मुंबई इंडियंस ने अपनी कप्तानी में बड़ा बदलाव किया था. मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को कप्तान बनाया.
  • इस फैसले के बाद रोहित शर्मा नाखुश हुए थे. उन्होंने केकेआर के कोच अभिषेक नायर से एक वायरल वीडियो में मुंबई का साथ छोड़ने की बात की थी. ऐसे में पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा आगामी सीज़न के लिए मुंबई का साथ छोड़ दें.

5 बार जिता चुके हैं ट्रॉफी

  • रोहित शर्मा का शुमार आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में किया जाता है. उन्होंने पांच बार मुंबई को खिताब जीताया है. रोहित और धोनी ने ही अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी जीती है.
  • दोनों के अलावा कोई भी कप्तान आस पास भी खड़ा नहीं होता है. रोहित ने इस सीज़न अपने बल्ले से 14 मैच में 1 शतक और एक अर्धशतक के दम पर 417 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: नाम.. पैसा.. रूतबा.., काव्या मारन के पास किसी भी चीज की नहीं है कमी, 32 की उम्र में इतने करोड़ की हैं मालकिन

Tagged:

RCB Rohit Sharma IPL 2024 IPL 2025