अगर इस भारतीय दिग्गज को RCB ने बनाया हेड कोच, तो हर हाल में चैंपियन बनेगी टीम, पहले भी हो चुका है ये कारनामा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
if-gautam-gambhir-becomes-head-coach-rcb-can-win-ipl-trophy

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल (IPL) की लोकप्रिय और मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है. 17 साल के आईपीएल के इतिहास में आरसीबी ने 3 फाइनल मुकाबले खेले हैं लेकिन एक बार भी विजेता नहीं बन सकी है. हर बार सीजन की शुरुआत चैंपियन बनने के वादों और संभावनाओं के साथ करने वाली आरसीबी सीजन की समाप्ती के समय एक साधारण टीम के रुप में खड़ी नजर आती है.

बात आईपीएल 2024 की करें तो शुरुआती 8 मैचों में टीम मे सिर्फ 1 जीत हासिल की थी लेकिन बाद के सभी 6 मैच जीतते हुए टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. फैंस को लगा था कि शायद इस बार आरसीबी (RCB) का चैंपियन बनने का सपना पूरा हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आरआर से एलिमिनेटर में हारकर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. ट्रॉफी का इंतजार अगले साल तक के लिए बढ़ गया है.

RCB की परेशानी क्या है?

  • आरसीबी (RCB) के इतिहास को देखे तो टीम के लिए राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं.
  • विराट कोहली 2008 से लगातार खेल रहे हैं. अन्य कई बेहतरीन खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा रहे हैं इसके बावजूद 3 फाइनल खेलने वाली आरसीबी एक बार भी खिताब क्यों नहीं जीत सकी है.
  • आखिर टीम की समस्या क्या है. इस टीम सबसे बड़ी समस्या प्लेयर मैनेजमेंस से संबंधित है.

ये है टीम की सबसे अहम समस्या

  • आरसीबी (RCB) की सबसे बड़ी समस्या प्लेयर मैनेजमेंट को लेकर है और ये समस्या नीलामी के समय से ही शुरु हो जाती है.
  • नीलामी में आरसीबी मैनेजमेंट की तरफ से जो भी हिस्सा लेता है वो टीम की जरुरत, संतुलन को ध्यान में रखते हुए टीम नहीं खरीदता. उदाहरण के लिए आईपीएल 2024 को ही लेते हैं.
  • नीलामी के समय आरसीबी को अच्छी तरह से पता था कि उनके पास कोई बेहतरीन स्पिनर नहीं और तेज गेंदबाज नहीं है जो टी 20 में अपना प्रभाव रखता हो. टीम इन दोनों जगहों को भरने में असफल रही.
  • तमाम अच्छे विकल्पों के बावजूद टीम अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ियों पर गई. ये दोनों खिलाड़ी पूरा सीजन नहीं खेल पाए.
  • जोसेफ सीजन की शुरुआत के कुछ मैच तो फर्ग्यूसन आखिरी के कुछ मैच खेल पाए. अगर ड्रेसिंग रुम में बिठाना था तो फिर इन पर इतना खर्च क्यों. टीम के पास स्पिनर नहीं थे.
  • आरसीबी को खिलाड़ियों की पहचान नहीं है. फ्लॉप मैक्सवेल शुरुआत मैच खेले वहीं इन फॉर्म विल जैक्स बेंच पर बैठते रहे. जैक्स को जब मौका दिया गया तब तक टीम करो या मरो वाली स्थिति में थी.
  • आधे सीजन तक टीम अपना प्लेइंग XI भी तय नहीं कर पाती. इसके अलावा आरसीबी (RCB) अच्छे खिलाड़ियों की क्षमता पहचाने बिना उन्हें रिलीज करती है और बाद उसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ता है.
  • शेन वॉटसन, केएल राहुल, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, युजवेंद्र चहल, वानिंदु हसंरगा जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को आरसीबी समय समय पर रिलीज कर चुकी है.
  • ये सारी चीजें इस बात का इशारा हैं कि आरसीबी मैनेजमेंट के साथ टीम संतुलन को लेकर समस्या है जो उसकी सालों से चली आ रही असफलता का बड़ा कारण है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: IPL 2024 के दौरान लाइव मैच में घुसे फैन का बड़ा खुलासा, बताया- एमएस धोनी ने 21 सेकेंड की मुलाकात में क्या कुछ कहा

ये दिग्गज दिला सकता है पहला खिताब

  • आरसीबी (RCB) को अगर आईपीएल (IPL) का चैंपियन बनना है तो उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अपना मेंटर या हेड कोच बनाना होगा.
  • गंभीर क्या कर सकते हैं ये उन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर के साथ दिखा दिया है. पिछले 2 साल 7 वें स्थान पर रही केकेआर इस बार चैंपियन बनी है इसमें गंभीर की क्षमता साफ दिखी है.
  • गंभीर ने जिस तरह युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच संतुलन बनाते हुए टीम को चैंपियन बनाया उसने सबको उनका फैन बना दिया है.
  • सुनील नरेन किसी भी दूसरे बल्लेबाज से घातक हो सकते हैं और हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा मिचेल स्टॉर्क से भी खतरनाक हो सकते हैं इसके पीछे गंभीर का दिमाग है.
  • गंभीर अगर आरसीबी के कोच बनते हैं तो वे बेहतर और संतुलित प्लेइंग XI का निर्माण कर सकते हैं जो आरसीबी को उनका पहला खिताब दिला सकती है.

ये भी पढ़ें- “वो मेरे भाई जैसा है..”, इस खिलाड़ी को दोस्त या क्रिकेटर नहीं अपना भाई मानते हैं गौतम गंभीर, खुद खुलासा कर चौंकाया

Gautam Gambhir ipl RCB