"मैं तैयार ही नहीं था..", आधी कॉफी छोड़कर जबरन दिनेश कार्तिक को करनी पड़ी बल्लेबाजी, जीत के बाद खुलासा कर चौंकाया

author-image
Nishant Kumar
New Update
I was not ready to bat said dinesh karthik on rcb collapse against gt after wining match

Dinesh Karthik: 3 मई को आईपीएल 2024 टी20 क्रिकेट सीरीज के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया. इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जब ऐसा लग रहा था कि आरसीबी यह मैच हार जाएगी. क्योंकि महज 25 रन के अंदर 5 विकेट गिर गए.

11वें ओवर में बेंगलुरु टीम का कुल स्कोर 6 विकेट पर 117 रन था. ऐसे में आरसीबी को यह आसान मैच हारने की उम्मीद थी. लेकिन दिनेश कार्तिक ने बेंगलुरु की लड़खड़ाती पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई, जब बेंगलुरु की पारी लड़खड़ा गई तो ड्रेसिंग रूम में क्या स्थिति थी? अब डीके ने इसका खुलासा किया है?

Dinesh Karthik नहीं  चाहते थे बल्लेबाजी करना

  • दरअसल, बेंगलुरु जब बल्लेबाजी करने उतरी तो पावरप्ले में फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की जोड़ी ने अच्छा खेल दिखाया.
  • उन्हें देखकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को यकीन हो गया था कि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलेगा, इसलिए उन्होंने पैड नहीं पहने.
  • वह ड्रेसिंग रूम में आराम से चाय पीने लगे. फिर उन्होंने कॉफ़ी भी पी. लेकिन बल्लेबाजी चरमराने के कारण उन्हें मैदान पर आना पड़ा.

"मैं तो बस मजे कर रहा हूं"- कार्तिक

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, "मैंने एक कप चाय के साथ शुरुआत की और फिर लगभग चार ओवर के बाद मैंने अपनी पहली कैपेचीनो पी. मैंने सोचा कि मैं बल्लेबाजी करने नहीं जाऊंगा. मैंने अपने पैड भी पैक नहीं किए थे. मैं मानसिक रूप से भी तैयार नहीं था. मैं तो बस मजे ले रहा था. फिर अचानक, मुझे अपने पैड पैक करने पड़े. लेकिन फिर भी मैं कामयाब रहा."

दिनेश कार्तिक ने 21 रन की पारी खेली

  • मालूम हो कि गुजरात ने बोर्ड पर 147 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी अच्छी और आक्रामक रही.
  • फाफ और विराट की जोड़ी ने पावरप्ले में कुल 92 रन बनाए. लेकिन पावरप्ले की आखिरी गेंद पर एक विकेट गिर गया.
  • तब टीम का स्कोर 92/1 था. फिर कुछ देर बाद अचानक विकेट गिरने लगे और टीम का स्कोर 117/6 हो गया.
  • बेंगलुरु पर हार के बादल मंडराने लगे. लेकिन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik ) ने 12 गेंदों में 21 रनों की नाबाद पारी खेली और आरसीबी को मैच जिता दिया.
  • बेंगलुरु की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज, यस दयाल और विजयकुमार ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए

ये भी पढ़ें: IPL 2024: एमएस धोनी की प्लेऑफ़ में जाने की टूटी उम्मीद! जानिए कब और कहां खेल सकते हैं आखिरी मैच

Dinesh Karthik RCB GT RCB vs GT IPL 2024