New Update
KKR: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. गौतम गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर की टीम ने अब तक सात में से पांच मैच जीते हैं. पिछले दो सीज़न में असफल होने के बाद इस साल अय्यर की अगुवाई वाली टीम के प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावना है क्योंकि वे वर्तमान में आईपीएल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं.
कोलकाता का अगला मैच शुक्रवार, 26 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ है. इस मैच से पहले श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को पाकिस्तान के इस पूर्व दिग्गज ने अपनी टीम कहकर हैरत में डाल दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये गेंदबाज?
पाकिस्तान के गेंदबाज ने KKR और Gautam Gambhir का किया समर्थन
- मालूम हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) केकेआर (KKR) के साथ मेंटर के तौर पर जुड़े हुए हैं. उनके मार्गदर्शन के कारण ही कोलकाता मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर पा रही है.
- आपको बता दें कि गंभीर ने 2011 से 2017 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व किया. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज के नेतृत्व में, कोलकाता ने 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल खिताब जीता.
- इस अवधि के दौरान, टीम को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ गेंदबाज वसीम अकरम कोच थे.
- तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 2010 से 2016 तक कोलकाता के साथ काम किया. ऐसे में जब कोलकाता मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तो वसीम ने टीम का पूरा समर्थन किया.
"यह मेरी टीम है और मैं उनका समर्थन करता रहूंगा"- अकरम
- आईपीएल में कोलकाता के पूर्व गेंदबाजी कोच वसीम अकरम ने एक स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए नाइट राइडर्स को लेकर कई बातें कही हैं.
- उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) के बारे में भी बात की है. कोलकाता का समर्थन करते हुए कहा कि गंभीर की वजह से ही टीम का ये शानदार प्रदर्शन आया है.
- वसीम ने कहा, "केकेआर (KKR) बहुत अच्छी दिख रही है. मैं उनका समर्थन करता हूं क्योंकि मैंने उनके साथ काम किया है. यह मेरी टीम है और मैं उनका समर्थन करना जारी रखूंगा. मैं गिरगिट की तरह टीम बदलने वालों में से नहीं हूं."
"गंभीर की वापसी से फर्क पड़ा है"- वसीम अकरम
- वसीम अकरम ने केकेआर (KKR )के शानदार प्रदर्शन का श्रेय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) को दिया.
- उन्होंने कहा, "बिल्कुल मुझे लगता है कि गंभीर की वापसी से कोलकाता टीम में काफी फर्क पड़ा है. गंभीर के फ्रेंचाइजी से बाहर होने के बाद से केकेआर केवल एक बार फाइनल में पहुंची थी और वह भी हार गई थी. उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था."
गौतम गंभीर एलएसजी में भी दे चुके हैं अपनी सेवा
- गौरतलब हो कि केकेआर (KKR) से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 2022 और 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के लिए मेंटर के रूप में काम किया था.
- उनकी मेंटरशिप में एलएसजी ने लगातार दो सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी.
- अब गंभीर इस सीजन में केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं और उनकी कप्तानी में कोलकाता सिर्फ 2 मैच हारी है.
- ऐसे में संभावना है कि इस सीजन कोलकाता प्लेऑफ में अपनी दावेदारी भी पेश करेगी और फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता कटना तय! रिप्लेस करने को तैयार है ये 3 खूंखार गेंदबाज