जिसे टीम इंडिया में नहीं मिल रही इज्जत, उसे हेनरिक क्लासेन ने बताया वर्ल्ड बेस्ट बॉलर, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

author-image
Nishant Kumar
New Update
heinrich klaasen said bhuvneshwar kumar is the world class bowler

Heinrich Klaasen: दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं. SRH के लिए खेलते हुए वह टूर्नामेंट में बल्ले से आग उगल रहे हैं. इसी बीच SRH खिलाड़ी ने एक भारतीय गेंदबाज की खूब तारीफ की है. हैरानी की बात यह है कि लंबे समय से इस गेंदबाज को टीम इंडिया में मौका तक नहीं मिल रहा है.

अब हालात ऐसे हैं कि चयनकर्ताओं ने इस गेंदबाज को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. साथ ही टीम इंडिया में उनकी वापसी भी काफी मुश्किल है. लेकिन इसके बावजूद क्लासेन ने उनकी जमकर तारीफ की है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये भारतीय खिलाड़ी?

Heinrich Klaasen इस भारतीय गेंदबाज के हुए कायल

  • मालूम हो कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लंबे समय से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है.
  • उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसम्बर में साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
  • लेकिन तब से भारत के लिए किसी भी प्रारूप का हिस्सा नहीं है. भविष्य में भी उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
  • इसके बावजूद हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने भुवी की तारीफ करते हुए उन्हें एक मुश्किल गेंदबाज बताया है.

क्लासेन ने भुवनेश्‍वर कुमार को लीजेंड गेंदबाज बताया

  • हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने भुवनेश्वर कुमार को एक दिग्गज, अत्यधिक कुशल, अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बताया है.
  • आपको बता दें कि मौजूदा सीजन में भुवी के लिए अब तक कुछ नहीं हुआ है.
  • आईपीएल 2024 में वह अपनी गेंदबाजी से महंगे साबित हो रहे हैं.
  • अब तक खेले गए मैचों में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पांच मैचों में 9 की इकॉनमी और 69 की औसत से सिर्फ 3 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 ओवर गेंदबाजी करते हुए 191 रन दिए.

हेनरिक क्लासेन का हालिया प्रदर्शन

  • भुवनेश्वर कुमार के अब तक खेले गए मैचों के आंकड़े बताते हैं कि उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना बेहद मुश्किल है.
  • अगर मोजूद टूर्नामेंट में अच्छा खेलते तो शायद वह टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते थे.
  • लेकिन मोजूदा सीजन में उनका जैसा प्रदर्शन था. उसे देख ये कहना मुश्किल है.
  • अगर आईपीएल 2024 में हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पांच मैचों में 62 की औसत और 193 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं

ये भी पढ़ें:‘उसे पसंद करना पड़ेगा…’, हार्दिक पांड्या की कप्तानी के मुरीद हुए ईशान किशन, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

indian cricket team bhuvneshwar kumar heinrich klaasen IPL 2024