New Update
Harshit Rana: आईपीएल 2024 में केकेआर का प्रदर्शन अच्छा दिख रहा है. कोलकाता को अब तक 11 मैचों में से सिर्फ 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचने से बस एक कदम दूर है. इस बीच कोलकाता के सबसे चर्चित गेंदबाज हर्षित राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीसीसीआई से डरते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके साथ केकेआर के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित भी नजर आ रहे हैं. दोनों के सीक्रट बातचीत का मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बीसीसीआई का नाम सुनकर खौफ खाए Harshit Rana
- लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच से लौटते वक्त हर्षित राणा (Harshit Rana) चार्टर्ड फ्लाइट में अपने कोच से बात कर रहे थे.
- खराब मौसम के कारण लखनऊ से कोलकाता जाने वाली केकेआर की चार्टर्ड फ्लाइट को गुवाहाटी की ओर डायवर्ट करना पड़ा.
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हर्षित को मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ आईपीएल 2024 में अपने बचे हुए मैचों के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है.
'बीसीसीआई के बारे में तो बात ही मत करो'- हर्षित राणा
- वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षित राणा (Harshit Rana) खराब मौसम के कारण कोच से गुवाहाटी में ही प्रैक्टिस करने के लिए कहते हैं.
- इस पर कोच चंदू कहते हैं कि वह एक सेशन करेंगे. केकेआर के 19वें आखिरी मैच में भी यही होना है.
- राणा कोच की बात का जवाब देते हुए कहते हैं कि 19 तारीख का मैच जल्दी खेल लेंगे. वरना 19 को दोबारा आना पड़ेगा.
- इस पर कोच चंद्रकांत रिप्लाई देते हुए कहते हैं कि इसके लिए उन्हें बीसीसीआई से बात करनी होगी. इस पर तुरंत जवाब देते हुए गुस्से से हर्षित राणा कहते हैं कि, "बीसीसीआई की तो बात ही मत करो". राणा के इतना कहते ही सभी हंसने लगे. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
हर्षित राणा पर आईपीएल 2024 में बीसीसीआई ले चुकी है बड़े एक्शन
- गौरतलब हो कि बीसीसीआई ने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने पर हर्षित राणा (Harshit Rana) पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया था.
- केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स में तेज गेंदबाजों पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया.
- उन्हें पिछले मंगलवार को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को फ्लाइंग किस करने के लिए उन पर मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना लगाया गया था.
- ऐसे में इन तमाम तर्कों के चलते ये कहना गलत नहीं होगा कि वो बीसीसीआई से डरे हुए हैं.