Hardik Pandya : टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पांड्या इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. उनके सुर्खियों में रहने की वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि हार्दिक अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने जा रहे हैं. चर्चा है कि दोनों के बीच तलाक होने वाला है.
साथ ही तलाक की स्थिति में हार्दिक की 70 फीसदी संपत्ति उनकी पत्नी नताशा को मिल जाएगी. इस पूरे मामले के बीच स्टार ऑलराउंडर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी संपत्ति के बारे में बात कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है वीडियो में
Hardik Pandya का पुराना वीडियो वायरल
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- इस वीडियो में वह बात करते हुए अपनी संपत्ति के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी संपत्ति उनकी मां नलिनी पंड्या के नाम पर रजिस्टर्ड है.
- घर से लेकर कार तक सबकुछ उनकी मां का है. नीचे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) May 25, 2024
''मेरी संपत्ति मेरी मां के नाम पर है''- हार्दिक
वीडियो मेंहार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) को हंसते हुए सुना जा सकता है. वह कह रहे हैं कि कार से लेकर घर तक मेरी हर संपत्ति मेरी मां के नाम पर रजिस्टर्ड है. मैं भविष्य में किसी और को 50% नहीं देना चाहता"
नताशा को मिलेगी हार्दिक की 70% संपत्ति!
- आपको बता दें कि यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हुआ है, जब सोशल मीडिया और हर जगह ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) और उनकी पत्नी नताशा तलाक लेने वाले हैं.
- तलाक के बाद नताशा को हार्दिक की कुल संपत्ति का 70% हिस्सा मिलेगा.
- हालांकि, दोनों के बीच तलाक की खबर पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. साथ ही उनकी संपत्ति का 70 फीसदी हिस्सा मिलने की भी कोई आधिकारिक जानकारी या पुष्टि नहीं हुई है.
हार्दिक और नताशा के तलाक की अटकलें
- गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) और नताशा के बीच तलाक की चर्चा सोशल मीडिया पर इसलिए हो रही है क्योंकि दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
- लेकिन 14 फरवरी के बाद से दोनों ने एक भी पोस्ट साथ में नहीं शेयर की है. हालांकि दोनों को एक-दो इवेंट्स में साथ देखा गया है.
- लेकिन दोनों के रिश्ते में कुछ गड़बड़ जरूर है. नताशा के सोशल मीडिया अकाउंट से हार्दिक का सरनेम हटाने से भी इस बात पर जोर मिलता है कि दोनों में मतभेद जरूर है.
- हालाँकि, आपको बता दें कि इस मामले पर अभी तक दोनों तरफ से कोई औपचारिक बयान या स्पष्टीकरण नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: एमएस धोनी ने रांची में डाला वोट, फैंस का उमड़ आया जनसैलाब, सेल्फ़ी के लिए मची भगदड़, VIDEO वायरल