सिर्फ दो मैच के लिए गुजरात टाइटंस ने खेला बड़ा दांव, बीच सीजन इस खिलाड़ी को जोड़ा साथ, सामने आई बड़ी वजह

author-image
Nishant Kumar
New Update
gujarat-titans-sign-gurnoor-brar-replacement-of-sushant-mishra-in-ipl-2024-for 2 matches

Gujarat Titans: आईपीएल 2024 का लीग सीजन अब अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सभी टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. अब तक सिर्फ केकेआर ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाई है. बाकी तीन स्थानों के लिए 7 टीमों के बीच रेस जारी है.

इसी कड़ी में पिछले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस मौजूदा सीजन में सिर्फ पांच मैच ही जीत पाई है. यही वजह है कि 10 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर मौजूद है. अब टीम के पास दो मैच और बचे हैं. लेकिन इससे पहले गुजरात ने एक बड़ा फैसला लिया है. टीम में 23 साल का एक भारतीय तेज गेंदबाज को अपने खेमे में शामिल किया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये प्लेयर?

Gujarat Titans ने सिर्फ 2 मैच के लिए इस खिलाड़ी को किया शामिल

  • दरअसल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने चोटिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरनूर ब्रार (Gurnoor Brar) को टीम में शामिल किया है.
  • गुरनूर घरेलू प्रतियोगिताओं में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते है. वहीं आईपीएल में यह उनका दूसरा सीजन होगा.
  • वह इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. 23 साल के इस खिलाड़ी के पास एक आईपीएल मैच का अनुभव है.
  • गुजरात ने आईपीएल 2024 के लिए गुरनूर ब्रार को 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है.

पंजाब के लिए खेल चुके हैं गुरनूर ब्रार

  • गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) में शामिल होने वाले गुरनूर पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच खेला था.
  • उस मैच में उन्होंने 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 42 रन दिए थे. लेकिन उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला. वही पंजाब ने उन्हें रिलीज भी कर दिया था.
  • इसके बाद उन्हें किसी ने नीलामी में नहीं खरीदा है. लेकिन अब गुजरात ने रिप्लेसमेंट के तौर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है. बता दें कि गुरनूर ने 2021 में पंजाब के लिए एक लिस्ट ए मैच भी खेला है.
  • गोवा के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 62 रन देकर एक विकेट लिया. प्रथम श्रेणी में उन्होंने 8 मैचों में 45.57 की औसत से सात विकेट लिए हैं.

गुजरात टाइटंस पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर

  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतकर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है.
  • गुजरात ने अब तक 12 मैचों में से 5 जीते और 7 हारे हैं. तो टीम के पास 10 अंक हैं. शुभमन गिल कि कप्तानी वाली गुजरात अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में है.
  • हालांकि गुजरात को बाकी बचे दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, जिसके बाद गिल कि टीम के 14 अंक हो जाएंगे.
  • साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. गुजरात के अगले दो मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होंगे.

Gujarat Titans की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी, अभिनव मनोहर, संदीप वारियर, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, रिद्धिमान साहा, जोशुआ लिटिल, विजय शंकर, मानव सुथार, केन विलियमसन, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, गुरनूर ब्रार.

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा का था हथियार, लेकिन हार्दिक ने आते ही किया बाहर, IPL 2024 में बेंच गरम करता रह गया ये सुपरस्टार

Gujarat Titans IPL 2024 Sushant Mishra gurnoor brar