इंपैक्ट नियम के खिलाफ उतरा गुजरात टायटंस का ये ऑलराउंडर खिलाड़ी, बयान देकर मचाई सनसनी

Published - 24 Apr 2024, 11:50 AM

gujarat-titans-all-rounder-david-miller-said-i-am-not-a-big-fan-of-impact-player-rule

Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player rule) के रुप में एक नया नियम लागू हुआ था. इस नियम के तहत टीमें अपने प्लेइंग XI में किसी एक खिलाड़ी को दूसरे खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती है. उदाहरण के तौर पर कोई टीम पहले बल्लेबाजी करने के बाद गेंदबाजी के दौरान किसी बल्लेबाज की जगह किसी गेंदबाज को प्लेइंग XI में शामिल कर सकते हैं, या पहले गेंदबाजी के बाद किसी गेंदबाज की जगह बल्लेबाजी को प्लेइंग XI में जगह दे सकती है.

आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए अंबाती रायडू पूरे सीजन इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेले जबकि आईपीएल 2024 में इस भूमिका में शिवम दुबे दिख रहे हैं. इस नियम को लेकर क्रिकेटर्स और विशेषज्ञों के बीच समानता नहीं है. सबकी अलग राय है. इस नियम पर अब गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के एक बड़े खिलाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मैं इस रुल का समर्थन नहीं हूँ

  • गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और जीटी के बीच होने वाले मैच से पहले इम्पैक्ट प्लेयर रुल पर बयान दिया.
  • मिलर ने कहा कि मैं इस नियम का प्रशंसक नहीं हूँ. क्रिकेट हमेशा से 11 खिलाड़ियों का खेल रहा है. आईपीएल इस नियम के लिए एक ट्रॉयल की तरह है और धीरे धीरे इसका प्रसार हो रहा है.
  • जैसा रोहित शर्मा ने कहा कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कोई नियम नहीं तो फिर आईपीएल में क्यों. मैं रोहित की इस बात का समर्थन करता हूँ.

ये भी पढ़ें- ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फिर BCCI ने उठाया कड़ा कदम, पाकिस्तान जाने से कर दिया इनकार!, सामने आई वजह

इन खिलाड़ियों का भी विरोधी सुर

  • इम्पैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player rule) को लेकर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के डेविड मिलर (David Miller) से पहले रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, रेयान टेन डॉयचे और मोहम्मद सिराज ने अपनी नापसंदगी जाहिर की थी.
  • इन खिलाड़ियों का कहना है कि इस रुल की वजह से क्रिकेटर्स का रोल कम होता जा रहा है. ऐसा लगता है कि आपकी प्लेइंग XI में 6 गेंदबाज हैं तो कभी 8 बल्लेबाज.
  • इस नियम का असर इस सीजन में देखने को मिल रहा है. एसआरएच जहां 3 बार 250 के पार जा चुकी है वहीं केकेआर भी एक बार 250 के पार पहुँची है.

विरोध का सबसे बड़ा कारण

  • इम्पैक्ट प्लेयर रुल की वजह से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. टीमों की जीत और हार पर भी असर पड़ रहा है लेकिन क्रिकेट और क्रिकेटर्स की क्षमता पर असर पड़ रहा है.
  • इम्पैक्ट प्लेयर रुल ऑलराउंडर्स को खत्म कर रहा है. ये एक चिंता का विषय है. टीमें बल्लेबाज या गेंदबाज पर ज्यादा भरोसा कर रही हैं. ऑलराउंडर्स की भूमिका खत्म हो रही है. क्रिकेट के लिए ये शुभ लक्षण नहीं है.
  • साथ ही इस रुल उन ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाजों की गेंदबाजी क्षमता और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाजों की बल्लेबाजी क्षमता भी नष्ट कर देगा.
  • क्योंकि इन खिलाड़ियों को उस क्षेत्र में काम करने का मौका नहीं मिलेगा जिसमें ये कमजोर हैं. इस तरह क्रिकेटर के ओवरऑल डेवलपमेंट के पैमाने पर भी ये नियम खड़ा नहीं उतरता.

ये भी पढ़ें- सुरेश रैना ने अजीत अगरकर से लगाई गुहार, इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप 2024 जगह देने की कर दी मांग

Tagged:

Impact Player Rule IPL 2024 Gujarat Titans david miller
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.